Jio ने लॉन्च किया स्पेशल वाउचर, पूरे साल मिलेगा 5G डेटा, दोस्तों को भी कर पाएंगे ट्रांसफर
Jio ने अपने यूज़र्स के लिए एक स्पेशल डेटा वाउचर प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 601 रुपये है. आइए हम आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं.
Reliance Jio: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों को एक खास ₹601 True 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर ऑफर कर रही है. इस वाउचर को आप अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी और को गिफ्ट कर सकते हैं. इसका सबसे अच्छा फीचर यह है कि यह पूरी तरह ट्रांसफर करने योग्य है. जब आप इस वाउचर को किसी को गिफ्ट करेंगे, तो यह उनके MyJio अकाउंट में जुड़ जाएगा.
601 रुपये वाला अपग्रेड वाउचर क्या है?
यह वाउचर उन यूजर्स के लिए है जो अभी 4G नेटवर्क पर हैं और Jio का 5G अनुभव लेना चाहते हैं. Jio फिलहाल केवल उन प्लान्स पर 5G सर्विस दे रहा है, जिनमें 2GB या उससे ज्यादा डेली डेटा मिलता है. ऐसे में, जो लोग 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इस वाउचर की मदद से 5G का आनंद ले सकते हैं.
इस वाउचर की खास बातें
₹601 का यह वाउचर असल में 12 छोटे-छोटे वाउचर्स का पैकेज है, जिनमें से हर एक वाउचर ₹51 का है. ये ₹ 51 वाउचर MyJio ऐप से एक्टिवेट किए जा सकते हैं. इन वाउचर्स का इस्तेमाल करके आप पूरे एक साल तक 5G नेटवर्क से कनेक्टेड रह सकते हैं. खास बात यह है कि ₹51 वाउचर का उपयोग केवल उन मासिक प्रीपेड प्लान्स पर किया जा सकता है, जिनमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है.
क्या वाउचर ट्रांसफर हो सकता है?
₹601 वाउचर को MyJio अकाउंट्स के बीच ट्रांसफर किया जा सकता है. हालांकि, ₹51 के छोटे-छोटे वाउचर्स को अलग से ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. Jio ने कहा कि, "यूजर्स ₹601 Jio True 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके Jio नंबर पर रीडीम करने से पहले ट्रांसफर कर सकते हैं."
5G अपग्रेड का फायदा
Reliance Jio का यह वाउचर उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है, जो कम खर्च में 5G का अनुभव लेना चाहते हैं. इसे इस्तेमाल करके यूजर्स बिना ज्यादा खर्च किए अपनी डेटा स्पीड और कनेक्टिविटी को अपग्रेड कर सकते हैं.
इस वाउचर को रिडीम कैसे करें?
- अपने MyJio अकाउंट में लॉगिन करें.
- ऐप के मेन्यू से "My Voucher" सेक्शन पर जाएं.
- उपलब्ध वाउचर्स की लिस्ट में से ₹ 601 वाउचर को चुनें.
- वाउचर को रीडीम करने के लिए 'Redeem' बटन दबाएं.
- वाउचर रीडीम करने की प्रक्रिया को कन्फर्म करें.
- वाउचर रीडीम होते ही Jio के 5G नेटवर्क का अनुभव शुरू करें.
यह भी पढ़ें: