Jio की लेटेस्ट घोषणा से Instagram और YouTube परेशान? जल्द आ रहा है जियो का ये खास ऐप
JIO Short Video App: यह एप सिंगर्स, म्यूजिशियन्स, एक्टर्स, कॉमेडियन्स, डांसर्स, फैशन डिजाइनर्स और सभी क्रिएटर्स का सोशल होम बनने वाली है.
Jio Short Video App: अब रिलायंस जियो शॉर्ट विडियोज के बाज़ार में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने Youtube Shorts और Instagram Reels को टक्कर देने की पूरी तैयार कर ली है. इसके लिए Jio ने Rolling Stone India और Creativeland Asia के साथ पार्टनरशिप भी की है. खबर है कि जियो क्रिएटर्स को अपनी एप की तरफ आकर्षित करने के लिए तरह तरह के ऑफर्स दे सकती है. जियो की ऐप से भी क्रिएटर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स की भांति कमाई करने मौका मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
अगले साल होगी लॉन्चिंग
जियो ने कहा है कि एंटरटेनर्स के लिए यह शॉर्ट वीडियो ऐप एक अल्टीमेट डेस्टिनेशन होगा. इसके लिए ऑर्गेनिक ग्रोथ और मॉनेटाइजेशन का एक इकोसिस्टम डेवलप किया जाएगा. यह एप सिंगर्स, म्यूजिशियन्स, एक्टर्स, कॉमेडियन्स, डांसर्स, फैशन डिजाइनर्स और सभी क्रिएटर्स का सोशल होम बनने वाली है. कंपनी ने इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के बारे में अधिक जानकारी रिवील नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इसे अगले साल तक पूरी तरह से लॉन्च कर दिया जायेगा. बता दें कि जियो की शॉर्ट वीडियो एप फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है. हालांकि, अभी इसका बीटा वर्जन केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है.
क्रिएटर्स का रोल
Jio ने यह भी कंफर्म किया है कि इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को सबसे पहले 100 फाउंडिंग मेंबर्स के लिए पेश कराया जाएगा. ये मेंबर्स अन्य यूजर्स को करेंगे. इसमें यूजर्स को गोल्डेन टिक से वेरिफाइड किया जाएगा. मेंबर्स इस ऐप में साइन-अप करने के लिए नए आर्टिस्ट को जोड़ पाएंगे.
Reels और Shorts से होगा मुकाबला
इंस्टाग्राम पर रील और यूट्यूब पर शॉर्ट्स इसी काम के लिए जाने जाते हैं. दोनों प्लेटफार्म पर यूजर्स शॉर्ट वीडियो क्रिएट करते हैं. जियो के इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म का स्टेबल वर्जन रोल आउट होने के बाद इसमें नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. जियो की पहले से मौजूद कम्पीटिटर्स जैसे कि Instagram, Facebook, YouTube Shorts से मुकाबला करने की पूरी तैयारी है.
यह भी पढ़ें-