Jio ने मध्य प्रदेश में रोल आउट किया True 5G नेटवर्क, जानें एयरटेल और जियो के 5जी सपोर्टेड शहरों के नाम
जियो ने मध्य प्रदेश में अपना ट्रू 5G नेटवर्क रोलआउट करना शुरू कर दिया है. जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क (Jio True 5G Network) जियो के सभी 4G ग्राहकों के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के उपलब्ध है.
Jio True 5G: रिलायंस जियो ने बताया है कि उसने मध्य प्रदेश में अपना ट्रू 5G नेटवर्क रोल आउट करना शुरू कर दिया है. जियो के अनुसार, उसने इंदौर और भोपाल में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि जनवरी 2023 तक मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों जैसे जबलपुर और ग्वालियर को कंपनी के ट्रू 5जी नेटवर्क की सुविधा मिल जाएगी. इसके अलावा, कंपनी दिसंबर 2023 के अंत तक अपने ट्रू 5G नेटवर्क को भारत के अधिकतर शहरों में रोल आउट करने की योजना बना रही है.
Jio True 5G नेटवर्क वाले शहर
जियो ने अपना जियो ट्रू 5जी नेटवर्क (Jio True 5G Network) दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, नाथद्वारा, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, भोपाल, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुमाला, विजयवाड़ा, गुंटूर, कोच्चि, गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालय, विशाखापट्टनम, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, लखनऊ, इंदौर और त्रिवेंद्रम में उपलब्ध कर दिया है.
Airtel 5G नेटवर्क वाले शहर
एयरटेल (Airtel 5G Service) की बात करें तो इसकी सर्विस इस समय कुल 19 शहरों में अवेलेबल है. इनमें पुणे, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पानीपत, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, नागपुर, सिलीगुड़ी, गांधीनगर, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंफाल, शिमला, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, लखनऊ और पटना शामिल है.
Jio True 5G कैसे इस्तेमाल करें?
जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क (Jio True 5G Network) जियो के सभी 4G ग्राहकों के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के उपलब्ध है. हालांकि, जिन शहरों में इसे शुरू किया गया है, वहां नेटवर्क का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने फोन नंबर को 239 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज मूल्य के साथ रिचार्ज करना पड़ेगा. यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि 4G यूजर्स को अपने सिम कार्ड बदलने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि Jio के 4G सिम कार्ड 5G को सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें-
कहीं इस साल जरूरत से ज्यादा तो Uber राइड पर खर्च नहीं कर दिया? जानें यह कैसे पता लगाया जाए