रिलायंस जियो ने कल जियो टीवी+ को अपने एनुअल मीटिंग में लॉन्च किया था. जियो टीवी+ अब आपके लिए कई सारे कंटेंट लेकर आएगा जहां इसमें मूवी, टीवी शो और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म से यूजर्स को अलग अलग कंटेंट मिलेंगे. यूजर्स इसपर कई सारे एप्स और टीवी चैनल्स भी देख पाएंगे. यहां यूजर्स को नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम, डिज़नी हॉटस्टार +, सोनी लिव और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी.
जियो टीवी + का सबसे अहम फीचर ये होगा कि सभी कंटेंट के लिए यूजर्स को एक सिंगल लॉगइन ही करना होगा. ये ठीक ऐसा है जैसे आप अलग अलग एप्स पर जाकर अलग अलग लॉगइन करते हैं लेकिन यहां आप एक ही लॉगइन से हर एप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं वॉयस सर्च के लिए एमेजन एलेक्सा जैसा एक फीचर भी दिया जाएगा.
JioMart भी किया पेश
JioMart पेश करते हुए ईशा अंबानी ने बताया कि इस तकनीक से वर्तमान किराना दुकानों को 48 घंटों के अंदर सेल्फ स्टोर में तब्दील हो जाएगा. इसे कस्टमर एक्सपीरियंस भी पूरी तरह बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि जियो मार्ट से किराना स्टोर्स को न केवल बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि कमाई भी बढ़ेगी.
रिलायंस जियो ने ' Jio Glass' की घोषणा भी की. आपको बता दें कि Jio Glass एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसके जरिये वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी. Jio Glass में वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने Jio Glass को खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट के लिए पेश किया है. केबल की मदद से इसे स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस का वजन 75 ग्राम है.