जियो के नाम नया रिकॉर्ड! एक महीने में उड़ा डाला इतने अरब GB डेटा, अचानक क्यों बढ़ी डेटा खपत?
Jio Service : सामने आए लेटेस्ट आंकड़े बताते हैं कि जियो यूजर्स ने एक महीने में 10 अरब जीबी डेटा का इस्तेमाल कर डाला है. आइए जानते हैं इतने डेटा इस्तमाल के पीछे क्या वजह है?
Jio: इंटरनेट के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. लोग जमकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जियो ने खुलासा किया था कि पिछली तिमाही में उसके नेटवर्क पर डेटा खपत का आंकड़ा 30.3 एक्साबाइट था. हम इंटरनेट के आदी हो चुके हैं. इंटरनेट का भारत में किस कदर जमकर इस्तेमाल हो रहा है, इस बाद का अंदाजा आप हाल ही में सामने आए जियो के आंकड़ों से लगा सकते हैं. आंकड़े बताते हैं कि जियो का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने एक महीने में 10 एक्साबाइट यानी 10 अरब जीबी डेटा का यूज कर दिया है. अब जरा सोचिए, यह सिर्फ जियो की बात है अभी हमने एयरटेल और अन्य सर्विस का खुलासा नहीं किया है.
जियो ने रचा इतिहास
अगर अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात न भी की जाए, तो तब भी जियो ने अकेले ही इतिहास रच दिया है. 10 अरब जीबी डेटा का इस्तेमाल अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है. यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 2016 में जब रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश कर जियो को लॉन्च किया था तो तब पूरे भारत के सभी यूजर्स का डेटा खपत मात्र 4.6 एक्साबाइट था. 4.6 एक्साबाइट का आंकड़ा एक महीने का नहीं, बल्कि पूरे साल का था. दूसरी तरफ अब एक महीने में ही, भारतीयों ने 10 एक्साबाइट का डेटा उड़ा दिया है.
जियो ट्रू 5जी ने बढ़ाई डेटा की खपत
भारत में 5G लॉन्च होने के बाद जियो ने धीरे -धीरे अपना जियो टट्रू 5G रोलआउट करना शुरू किया. आज जियो कई शहरों में 5G रोलआउट कर चुकी है. देखा गया है कि जियो जियो ट्रू 5जी के रोलआउट होने के बाद डेटा की खपत बढ़ गई है. आंकड़े बताते हैं कि कंपनी के यूजर्स अब हर महीने लगभग 23.1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह आंकड़ा पिछले दो साल में कुल 13.3 जीबी प्रतिमाह था. इस हिसाब से हर जियो यूजर 2 साल पहले की तुलना में करीब 10 जीबी प्रतिमाह अधिक डेटा का इस्तेमाल कर रहा है. हमें दो सालों में बड़ा अंतर देखने को मिला है. खबर यह भी है कि अन्य नेटवर्क के मुकाबले जियो पर डेटा खपत अधिक है.
यह भी पढ़ें - सैमसंग के बाद ये कंपनी ला रही अपना सुपर कैमरा फोन, ले सकेंगे चांद की फोटो... कीमत में होगा इतना फर्क!