नई दिल्ली: देश की तीन टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश करती हैं. ये कंपनियां यूजर्स के लिए बढ़िया प्लान लेकर आती हैं जिसमें उन्हें हर दिन डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और एसएमएस मिलते हैं. जियो ने 329 रुपये में एक प्लान पेश किया है जिसमें कंपनी 6 जीबी डेटा के साथ कई ऑफर्स दे रही है.


जियो के 329 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का ये अफोर्डेबल प्लान है. जियो के 329 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 6 जीबी डेटा दिया जा रहा है. यह डेटा बिना किसी डेली लिमिट के साथ दिया जा रहा है. यानी यूजर्स एक दिन में कितने भी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान के तहत जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा 1000 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है.


Vodafone और Airtel भी दे रहीं ये ऑफर
रिलायंस जियो की तरह ही वोडाफोन और एयरटेल भी इसी तरह का प्लान पेश कर रही हैं, हालांकि इन कंपनियों के प्लान की कीमत थोड़ी ज्यादा है. वोडाफोन और एयरटेल ये प्लान 379 रुपये में पेश कर रही हैं. प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 6 जीबी डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


अगर रोजाना पड़ती है मोबाइल इंटरनेट की ज्यादा जरूरत तो ये रिचार्ज प्लान्स बनेंगे आपका सहारा

Jio का शानदार ऑफर, हर महीने 141 रुपये देकर खरीद सकते हैं ये फीचर फोन, इससे है मुकाबला