(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jio, Vodafone और Airtel के ये प्रीपेड प्लान आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट
यहां हम आपको बता रहे हैं Jio, Vodafone और Airtel के खास डाटा प्लान्स जो आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद
नई दिल्ली: भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स अलग अलग कीमतों में कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं. ग्राहकों के पास अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनने के लिए एक बड़ी रेंज है. ये प्लान डेली डेटा प्लान की तुलना में सस्ते होते हैं. यहां हम आपको Jio, Vodafone और Airtel के उन लिमिटेड डेटा प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है. ये प्लान फिक्स्ड ब्रॉडबैंड प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है.
रिलायंस Jio के डाटा प्लान
रिलायंस Jio के 129 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा पूरे महीने के लिए मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इसके अलावा इस प्लान में 1000 नॉन Jio मिनट मिलते हैं. इसके अलावा इस प्लान में 300 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं. इसके अलावा Jio 149 रुपये के प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है, जबकि कंपनी के 199 रुपये के प्लान में 1.5GB डाटा रोजाना मिलता है.इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 24 और 28 दिन है. इसके अलावा Jio के 149 रुपये के प्लान में 300 नॉन Jioमिनट और 199 रुपये के प्लान 1000 नॉन Jio मिनट मिलते हैं. वहीं इन दोनों प्लान्स में 100 SMS रोजाना मिलते हैं.
वोडाफोन के डाटा प्लान्स
वोडाफोन के 129 और 149 रुपये के प्लान में जो बड़ा फर्क है वो है सिर्फ इसकी वैलिडिटी का है. वोडाफोन के 129 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी और 149 रुपये के प्लान में28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं दोनों की प्लान्स में 2GB डेटा हर महीने मिलता है. साथ ही 300 SMS मिलते हैं.
एयरटेल के डाटा प्लान्स
एयरटेल के तीन प्लान्स इस समय मार्केट में मौजूद हैं. जिनकी कीमत 98, 149 और 179 रुपये है. अगर विस्तार से बात करें तो एयरटेल के 98 रुपये वाले प्लान में 6 GB डेटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में रोज 2 GB डेटा मिलता है, और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. वहीं एयरटेल के 179 रुपये के प्लान में भी पिछले प्लान जैसे ही फायदे मिलते हैं.
यह भी पढ़ें