Lockdown: Jio, Vodafone और Airtel नहीं बढ़ाएंगे प्लांस की वैलिडिटी, ये है वजह
Jio, Vodafone और Airtel ने लॉकडाउन के बीच दी जारी सुविधाओं को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. कपंनी अपने प्रीपेड प्लांस की वैलिडिटी अब आगे नहीं बढ़ाएगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच वोडाफोन-आइडिया , एयरटेल और रिलांयस जियो समेत कई टेलीकॉम कंपनियों ने कई तरह की सुविधाएं दीं थी. कंपनियों की तरफ से दिए गए प्लांस की वैलिडिटी भी बढ़ाई गई थी वहीं अब कंपनियों ने टैरिफ प्लांस की वैलिडिटी नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
केंद्र सरकार की तरफ से तीसरे लॉकडाउन में दी गई ढील के चलते कंपनियां ग्राहकों के प्लांस की वैलिडिटी नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है. वोडाफोन, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर से सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा है कि टैरिफ प्लान्स पर अब वैलिडिटी नहीं बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद ग्राहक बाहर जाकर रिचार्ज करवा सकते हैं.
इससे पहले लॉकडाउन लागू होने के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 14 अप्रैल तक बढ़ा दी थी. फिर लॉकडाउन बढ़ने के बाद इसे भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं अब ये सुविधा ग्राहकों से वापस ले ली गई है.
टेलीकॉम ऑपरेटर्स वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल द्वारा ग्राहकों को 10 रुपये तक का एक्सट्रा टॉकटाइम बिल्कुल फ्री दिया जा रहा था. इसके अलावा रिलायंस जियो भी 100 मिनट का फ्री टॉकटाइम अपने कस्टूमर्स को दे रहा था.
वहीं अब कई टेलिकॉम कंपनियां छोटे किराना स्टोर्स और एटीएम की मदद से भी अब रिचार्ज की सुविधा दे रही हैं. वोडाफोन-आइडिया की तरफ से बताया गया कि यूपी वेस्ट के ग्राहक किराने की दुकान से लेकर मेडिकल की दुकान तक 6,500 आउटलेट्स के जरिए ग्राहक रिचार्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा कंपनियां ऑनलाइन रिचार्ज की भी सुविधा दे रही हैं.
ये भी पढ़ें
नहीं चलाना आता WhatsApp? तो जानें डाउनलोड करने से लेकर ग्रुप वीडियो कॉल तक पूरा प्रोसेस MediaTek Helio G85 प्रोसेसर हुआ लॉन्च, बजट फोन में भी मिलेगा सुपरफास्ट गेमिंग का मजा