Jio Cinema Premium: आजकल इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान काफी चलन में हैं. एयरटेल हो या जियो, भारत के इन दोनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के 299 रुपये वाले प्लान के बारे में खूब चर्चाएं हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ऐसी क्या बात है, जिसके कारण लोग इस प्लान की चर्चाएं कर रहे हैं. आइए हम इन एयरटेल और जियो के 299 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं.


एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को रोज 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस वैधता के दौरान यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है. एयरटेल के इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा, 3 महीने का फ्री Apollo सब्सक्रिप्शन, हेलोट्यून का फ्री एक्सेस और विंक म्यूज़िक की सुविधा मिलती है.


जियो का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान


जियो के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की ज्यादा चर्चाएं हो रही है. जियो की वेबसाइट के अनुसार 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मिलता है. इसके अलावा जियो की वेबसाइट में इस प्लान की डिटेल्स के साथ साफ-साफ लिखा हुआ है कि इस प्लान में जो जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिला है, उसमें जियो सिनेमा प्रीमियम के बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं.


जियो सिनेमा प्रीमियम का 299 रुपये वाला प्लान


अब हम जियो सिनेमा के 299 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं, जिसे कंपनी ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया और इसी प्लान की वजह से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर 299 रुपये वाला प्लान ट्रेंड कर रहा है. रिलायंस जियो ने जियो सिनेमा प्रीमियम के लिए एक एनुअल प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की वैधता पूरे 12 महीने यानी 365 दिन है. इस प्लान की कीमत 299 रुपये है. इसमें यूज़र्स को स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट के अलावा सभी कंटेंट को एड-फ्री देखने का मौका मिलता है. इसके अलावा इसमें जियो सिनेमा के सभी प्रीमियम कंटेंट मौजूद हैं. यूज़र्स 4K वीडियो क्वालिटी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के अनेकों कंटेंट को कई भाषाओं में देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.


29 और 89 रुपये वाला प्लान


आपको बता दें कि जियो ने कुछ दिन पहले ही जियो सिनेमा प्रीमियम के दो नए प्लान लॉन्च किए थे. पहला प्लान 29 रुपये का है, जिसमें ऊपर बताए गए सभी बेनिफिट्स एक समय में सिर्फ एक डिवाइस के लिए मिलते हैं. वहीं, दूसरा प्लान 89 रुपये का है, जिसमें यूज़र्स को ऊपर बताए गए सभी बेनिफिट्स एक समय पर 4 डिवाइस में मिलते हैं. 


अब जियो ने 299 रुपये वाला जियो सिनेमा प्रीमियम प्लान लॉन्च किया है, जिसमें एक डिवाइस के लिए पूरे एक साल के लिए ये सभी बेनिफिट्स मिलेंगे. आपको बता दें कि पहले जियो सिनेमा के एनुअल प्रीमियम प्लान के लिए 999 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब ये सिर्फ 299 रुपये में उपलब्ध कर दिया गया है. 


जियो प्रीपेड और प्रीमियम के अलग-अलग प्लान


जियो के इस नए 299 रुपये वाले प्लान को लेकर यूज़र्स इस कंफ्यूज़न में हैं, कि जियो सिनेमा प्रीमियम का एक साल वाला सब्सक्रिप्शन जियो प्रीपेड कनेक्शन के 299 रुपये वाले टैरिफ प्लान के साथ मिल रहा है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. जियो प्रीपेड सिम के 299 रुपये वाले प्लान के साथ साधारण जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन ही 28 दिनों के लिए मुफ्त मिलता है. उसमें प्रीमियम बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. वहीं, जियो सिनेमा प्रीमियम का एक साल वाला प्लान जियो सिनेमा ऐप पर जाकर खरीदना पड़ेगा, जिसके लिए 299 रुपये अलग से खर्च करने होंगे.


यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में सिर्फ ₹194 के इस अनोखे गैजेट को लेकर निकलीं नेहा कक्कड़, जानिए खासियत