Bsnl vs Jio vs Airtel: बीएसएनएल देता है सबसे सस्ता मंथली प्लान, मात्र इतने रुपये में पूरे 31 दिन की टेंशन खत्म
BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले कितना सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर करती है? इस सवाल का उदाहरण सहित सटीक जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा.
BSNL 229 plan details: भारत में इन दिनों टेलीकॉम यूज़र्स की चिंता काफी बढ़ी हुई है. उनकी चिंता का कारण भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई रिचार्ज प्लान्स की कीमत है. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने-अपने प्लान्स की कीमत में काफी बढ़ा दी है. इन कंपनियों ने अपने-अपने प्लान्स पर करीब 25 प्रतिशत तक भारी बढ़ोतरी की है और इसके कारण यूज़र्स की जेब काफी ज्यादा ढीली हो रही है.
Jio, Airtel और Vi से नाराज हुए यूजर्स
इस कारण से अब भारत में कई ग्राहकों ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का नेटवर्क को छोड़कर बीएसएनएल की ओर अपना रुख करना शुरू कर दिया है. दरअसल बीएसएनएल भारत सरकार के अंतर्गत चलने वाली एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. इस कंपनी के प्लान जियो, एयरेटल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले काफी सस्ते हैं और इसलिए लोगों ने अब भारत की तीन प्राइवेट कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल को अपनाना शुरू कर दिया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि बीएसएनल का प्लान कितना सस्ता है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आइए हम आपको बीएसएनएल का एक लोकप्रिय रेगलुर प्लान बताते हैं, जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और इस प्लान से यूज़र्स का एक महीना आराम से कट जाता है.
229 रुपये में पूरे 31 दिन की छुट्टी
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 229 रुपये है. बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डेटा और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान को खरीदने वाले गेमर्स को Arena Mobile Gaming पर गेमिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे. आप इस प्लान को जितने भी तारीख को रिचार्ज कराएंगे, यह प्लान अगले महीने की उसी तारीख को एक्सपायर होगा.
उदाहरण के तौर पर अगर आपने बीएसएनएल का यह प्लान 15 जुलाई 2024 को खरीदा है, तो इसकी वैधता 15 अगस्त 2024 तक होगी. इस हिसाब से यूज़र्स को इस प्लान के तहत 30-31 दिन की वैधता मिलती है, जबकि जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियों का मंथली प्लान सिर्फ 28 दिनों तक ही वैलिड रहता है.
यह भी पढ़ें; Jio और Airtel के लिए सिरदर्द बना BSNL का ये प्लान! पढ़ें इसके धांसू बेनिफिट्स की लिस्ट