Cheapest Daily Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां (Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel) भले ही अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करती रहती हों, लेकिन तीनों ही कंपनियों के पास कम कीमत वाले भी कई प्लान मौजूद हैं. अलग-अलग वैलिडिटी और डेटा के हिसाब से इनके पास रिचार्ज प्लान की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. आज हम आपको तीनों कंपनियों के रोज डेटा और कॉलिंग के साथ (Daily Data and Calling Pack) आने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge plan) के बारे में बताएंगे. 


Jio Cheapest Plan
रोज डेटा और कॉलिंग के साथ आने वाले जियो के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 149 रुपये है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है. इस तरह ग्राहकों को कुल 20 जीबी डेटा मिल जाता है. जियो प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी ऑफर करते हैं. इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 


Jio vs Airtel vs Vi: 84 दिन के सबसे सस्ते प्लान, जानें किस रिचार्ज में आपका फायदा?


Airtel Cheapest Plan
एयरटेल के पास सबसे सस्ता डेली डेटा प्लान 209 रुपये का है. प्लान में 21 दिनों के लिए रोज 1 जीबी डेटा मिलता है. यानी कुल डेटा 21 जीबी है. एयरटेल के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. प्लान में प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन, फ्री हेलोट्यून्स, और विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. 


10 रुपये रोज के खर्च में मिलेगा 2GB डेटा! ये है 84 दिन चलने वाले Airtel और Vi रिचार्ज


Vi Cheapest Plan
वोडाफोन आइडिया के प्लान की कीमत 199 रुपये है. इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है और रोज 1 जीबी डेटा मिलता है. इस तरह ग्राहकों को कुल 18 जीबी डेटा मिल जाता है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस मिलता है.