Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. अगर आप भी नए साल के शुरू होने से पहले सस्ते रिचार्ज को अपनाने का सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताना चाहते हैं जिससे आपको लंबे समय तक बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत न पड़े.
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की ओर से ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं. ये एनुअल रिचार्ज प्लान हैं, जिन्हें अपनाकर आप सालभर के लिए रिचार्ज करने से छुट्टी पा सकते हैं. आइए, इन रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.
जियो के 1 साल की वैधता वाले रिचार्ज प्लान्स
जियो की ओर से 336 और 365 दिनों की वैधता वाले सालाना रिचार्ज प्लान ऑफर किए जाते हैं. 336 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 895 रुपये है. इस प्लान के साथ कुल 24 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, हर 28 दिन में 50 SMS, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है. जियो का एक साल चलने वाला ये प्लान 3,599 रुपये का आता है. इसमें हर दिन 2.5GB जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का फायदा मिलता है. इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का बेनिफिट्स मिलता है.
एयरटेल और Vi का 365 दिनों वाला प्लान
एयरटेल और वोडाफोन दोनों कंपनियां 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करती हैं. 1 साल वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1999 रुपये है, दोनों कंपनियां 24 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा देती है.
बीएसएनल का 1 साल वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का 365 दिनों वाला प्लान 2,999 रुपये का आता है. इस रिचार्ज प्लान में 4जी नेटवर्क के हाई-स्पीड इंटरनेट सपोर्ट के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है. साथ ही 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें-
अब इंसानों की भावना भी समझ पाएंगे Robot, सिर्फ छूने से लगा लेंगे फीलिंग का पता, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा