नई दिल्ली: मौजूदा समय में Jio, Airtel और Vodafone के पास कई अच्छे और किफायती प्लान्स मौजूद हैं. इन सभी प्री-पेड प्लान में पर्याप्त डाटा और असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं. लेकिन आज हम आपको 300 रुपये के अंदर आने वाले कुछ खास प्लान्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. जिनमें डाटा के साथ कई अच्छे फीचर्स भी ऑफर किये जा रहे हैं.
Airtel का 298 रुपये का रिचार्ज प्लान
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है.इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है. इसके अलावा ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
Jio का 249 रुपये का रिचार्ज प्लान
Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ जियो प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जा रही है.
Vodafone का के 299 रुपये का रिचार्ज प्लान
Vodafone के 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट माना जाता है. इस प्लान में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है. रोजाना 2GB+2GB डाटा इसमें मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें दी जाती है.इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
एयरटेल-वोडाफोन की प्रीमियम सर्विस बंद करने के आदेश पर पर TDSAT ने रोक लगाई