इस समय टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं. हर कोई चाहता है कि उसके पास सबसे ज्यादा यूजर्स हो. अगर आप एक महीने वाले प्लान को यूज़ करते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं Jio, Airtel और Vodafone के 249 रुपये वाले प्लान के बारे में..
Reliance Jio का 249 रुपये का प्लान
Jio के इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है. इसके अलावा Jio से Jio पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-Jio मिनट्स मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. यह एक अच्छा प्लान आपके लिए साबित हो सकता है.
Airtel का 249 रुपये का प्लान
Airtel के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है, साथ ही रोज 100 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है.
Vodafone का 249 रुपये का प्लान
Vodafone के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें रोजाना 3 जीबी डाटा (1.5 GB + 1.5 GB) मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वालों को यह प्लान पसंद आएगा
कौन सा प्लान है बेस्ट?
Jio, Airtel और Vodafone के सभी 249 रुपये वाले प्लान के बारे में हमने आपको बताया, लेकिन इन तीनों में से कौन सा प्लान वैल्यू फॉर मनी है, आइये आपको बताते हैं. यहां पर Vodafone का 249 रुपये का प्लान सबस बेस्ट है क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डाटा देती है. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें-