Jio 5G Welcome Offer: कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री द्वारा भारत में 5जी सेवाओं को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ-साथ कुछ और टेलीकॉम कंपनियों (Private Telecom Companies) ने भी कुछ सिलेक्टेड शहरों से अपनी internet सेवाओं की शुरुआत की. मगर सभी कंपनीज के ऑफर्स में काफी फर्क देखने को मिला.


जियो ने एक स्पेशल 5G ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर को जियो 5जी वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) नाम से जाना जा रहा है. इस ऑफर को कुछ ही स्पेशल यूजर्स के लिए प्लान किया गया है जिसमें उन्हें अनलिमिटेड 5जी डेटा (Unlimited 5G Data) ऑफर किया जाएगा.


आइए इस आर्टिकल में जानते हैं जियो वेलकम ऑफर से संबंधित पूरी जानकारी और इसके फायदे, साथ ही हम जानेंगे कि ये किन यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है. 


जियो वेलकम ऑफर से मतलब


रिलायंस जियो ने 5जी यूजर्स के लिए जियो 5जी वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) के नाम से एक स्पेशल ऑफर की जानकारी दी है. जियो का यह स्पेशल ऑफर फिलहाल उन्हीं शहरों के लिए पेश किया गया है जहां 5G सेवाओं को लॉन्च किया गया है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये एक इन्विटेशन-बेस्ड ऑफर (Invitation Based Offer) है, जो कि सभी यूजर्स के लिए डिजाइन नहीं किया गया है बल्कि इसका यूज कुछ चुनिंदा यूजर्स ही करेंगे. 


इन यूजर्स को मिलेगा जियो अनलिमिटेड 5G डेटा


जैसा कि बताया जा चुका है कि जियो का 5जी वेलकम ऑफर कुछ ही सिलेक्टेड यूजर्स के लिए एक इन्विटेशन-बेस्ड ऑफर है. इसमें जियो के द्वारा यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा (Unlimited 5G Data) प्रोवाइड कराया जायेगा जिसकी स्पीड  (Speed)1Gbps तक हो होगी.


अब सवाल है कि इस ऑफर के बेनिफिट्स किसको मिलने वाले हैं? दरअसल इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ पाई है मगर TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार जियो 5जी वेलकम ऑफर का इन्वाइट (Invite) यूजर्स को माइजियो ऐप (MyJio App) पर मिलेगा. जियो यूजर्स ऐप के जरिए ऑफर के इन्विटेशन को चेक कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें - 


Twitter यूजर्स अब नही ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, दिखने लगा यह नोटिफिकेशन, जानिए क्या है पूरा मामला


Signal New Feature : सिग्नल लेकर आया WhatsApp जैसा फीचर, 24 घंटे बाद नहीं देख सकेंगे फोटो और वीडियो