JioCinema Premium Subscription: रिलायंस जियो ने 'जियो सिनेमा' के लिए JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन का ऐलान कर दिया है. अब लोगों को जियो सिनेमा पर पॉपुलर टीवी शोज को देखने के लिए कंपनी को पैसे देने होंगे. ये कदम जियो ने एक ऐसे समय पर उठाया है जब कंपनी का यूजरबेस ऐप पर काफी अच्छा हो गया है. जियो सिनेमा ने लोगों को फ्री में FIFA World Cup, IPL 2023 और ब्लॉक बस्टर मूवी विक्रम वेधा देखने का मौका दिया था. अब फाइनली कंपनी ने ऐप के लिए प्रीमियम प्लान अनाउंस कर दिया है.


भरने होंगे इतने रुपये 


JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन सालाना 999 रुपये का है. यूजर्स 4 अलग-अलग डिवाइसेस पर जियो सिनेमा प्रीमियम का मजा उठा सकते हैं. प्लान को खरीदने के लिए आपको जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाना होगा. कंपनी की ओर से कहा गया है कि यूजर्स को जियो सिनेमा प्रीमियम में हाई क्वॉलिटी ऑडियो और वीडियो आउटपुट मिलेगा. फिलहाल कंपनी ने केवल एनुअल प्लान ही लॉन्च किया है. आने वाले समय में जियो मंथली प्लान भी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकता है.



जियो प्रीमियम में देख पाएंगे ये सब 


कुछ समय पहले रिलायंस जियो ने WarnerBros के साथ पार्टनरशिप की थी. यूजर्स जियो सिनेमा प्रीमयम के तहत हैरी पॉटर सीरीज, बैटमैन-सुपरमैन आदि कई पॉपुलर शोज देख पाएंगे. इसके अलावा HBO कंटेंट जैसे कि-


-The Last of Us
--House of the Dragon
--Chernobyl
--White House Plumbers
--White Lotus
--Mare of Easttown
--Winning Time
--Barry
--Succession
--Big Little Lies
--Westworld
--Silicon Valley
--True Detective
--Newsroom
--Game of Thrones
--Entourage
--Curb Your Enthusiasm और Perry Mason आदि देख पाएंगे.


जियो सिनेमा ऐप को आप एंड्रॉइड और IOS दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां तक की आप अपने स्मार्ट टीवी पर भी जियो प्रीमयम को एक्सेस कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: मां हो जाएंगी खुश! इस मदर्स डे उन्हें दें ये टेक गिफ्ट, उनके बहुत काम आएंगे