(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jiodown: मुंबई में जियो का सर्वर डाउन, सिर्फ 1 घंटे में 10,000 से ज्यादा यूज़र्स ने की शिकायत
JioServerDown: मुंबई में रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया है, जिसके बाद बहुत सारे यूज़र्स ने एक्स यानी ट्विटर पर आकर इसकी शिकायत की है.
Jio Down: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नेटवर्क मुंबई में डाउन हो गया है. जियो नेटवर्क की सिम इस्तेमाल करने वाले कुछ यूज़र्स ने एक्स (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है. वहीं, कुछ यूज़र्स ने तो मुकेश अंबानी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
एलन (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंबई में रहने वाले बहुत सारे यूज़र्स ने अपने-अपने फोन के स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया है और जानकारी दी है कि उनके फोन में जियो का नेटवर्क नहीं आ रहा है और इसकी वजह से वो किसी को कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं.
10,000 से ज्यादा लोगों ने की शिकायत
हमनें सर्वर डाउन के मामले में रिपोर्ट्स लेने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी जाकर चेक किया तो पाया कि 17 सितंबर 2024 की सुबह करीब 11:15 के बाद से 12:30 बजे तक (इस ख़बर को लिखे जाने तक) जियो सर्वर डाउन के बारे में 10,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी.
इसका मतलब साफ है कि जियो के यूज़र्स को जियो सिम की सर्विसेज़ का उपयोग करने में दिक्कत तो आ रही है. लोगों के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि मोबाइल फोन में एयरटेल का नेटवर्क आ रहा है, लेकिन जियो का नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं आ रहा है.
जियो का सर्वर डाउन होने के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर रिलायंस जियो कंपनी के मालिक और भारत के सबसे बड़े बिजनेसमेन्स में से एक मुकेश अंबानी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए हम आपको लोगों के द्वारा एक्स पर किए गए कुछ पोस्ट दिखाते हैं:
Mumbaikars please update status of your Jio network 😢 #Jiodown ? pic.twitter.com/tQGtCq3PdN
— Miss Ordinaari (@shivangisahu05) September 17, 2024
When both of your mobile sims are of Jio #JioDown pic.twitter.com/hnOqBI7af9
— DJAY (@djaywalebabu) September 17, 2024
Dear @JioCare @reliancejio major service outage seen in Mumbai and possibly other regions. What is happening? Even Jio app not working. And no word from you social media. #Jioserviceworst #jiodown #jionetworkdown please clarify pic.twitter.com/HtrtAOGfFe
— Amol Pandit #🇮🇳🪷 (@AmolAmolpandit) September 17, 2024
Jio mobile service down all over Mumbai. Kya ho raha hai ?#jiodown pic.twitter.com/decD3Qf5lt
— हिंदी कोट्स (@quoteshindi1) September 17, 2024
Mukesh Ambani naraaz hai #JioDown #JioOutage #Mumbai
— Miss Ordinaari (@shivangisahu05) September 17, 2024
pic.twitter.com/XTolZmhYmh
जियो फाइबर में भी आई दिक्कत
आपको बता दें कि जियो के मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ जियो की ब्रॉडबैंड सर्विर यानी जियो फाइबर का उपयोग करने में भी यूज़र्स को दिक्कत आ रही है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वो जियो फाइबर की सर्विस का अचानक इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
इस ख़बर को लिखे जाने तक रिलायंस जियो ने इस मेजर आउटेज पर अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है. अब देखना होगा कि इसके बारे में जियो की ओर से क्या बयान आता है और जियो यूज़र्स की यह समस्या कब तक खत्म होती है.
यह भी पढ़ें:
Apple का नया iOS 18 अपडेट, जानें डाउनलोड करने के बाद क्या-क्या फायदा होगा