JioPhone Prima 2 4G: दिवाली से पहले Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन! UPI पेमेंट समेत कई फीचर्स से लैस
Jio Phone Launched: रिलायंस जियो ने फेस्टिव सीज़न शुरू होने से ठीक पहले अपने यूज़र्स को एक नया तोहफा दे दिया है. कंपनी ने बेहद कम कीमत में एक बेहतरीन 4G फोन लॉन्च किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Reliance Jio: रिलायंस जियो ने एक नया 4G फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम JioPhone Prima 2 है. आपको याद होगा कि जियो ने पिछले साल JioPhone Prima को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने उस फोन सीरीज का विस्तार करते हुए उसी का एक अपग्रेड मॉडल यानी JioPhone Prima 2 लॉन्च किया है.
रिलायंस जियो ने 4जी फीचर फोन के नए खरीदारों को ध्यान में रखते हुए एक नया और बढ़िया फीचर फोन लॉन्च किया है. JioPhone Prima 2 का डिजाइन बेहद शानदार है. यह फोन दिखने में काफी अच्छा लगता है. इसे देखने के बाद आपको लगेगा कि यह बाकी फीचर फोन से डिजाइन के मामले में काफी बेहतर है.
JioPhone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में कंपनी ने 2,000mAh की रिप्लेसेबल बैटरी दी है, जो फीचर फोन्स के हिसाब से काफी बड़ी बैटरी है. इस फोन की बैटरी को यूज़र्स बदल भी सकते हैं. इस फोन में कंपनी ने 2.4 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले और कीपैड दिया है. यह फोन एक अनस्पेसिफाइड क्वालकॉम (Qualcomm) चिपसेट और KaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम यानी सॉफ्टवेयर पर रन करता है. इस फोन में 512MB रैम और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
JioPhone Prima 2 के फीचर्स
रिलायंस जियो ने अपने इस नए फीचर फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक फ्रंट कैमरा और एक बैक कैमरा भी दिया है. कंपनी का दावा है कि लोग इस फोन से बिना किसी बाहरी वीडियो चैट ऐप के भी डायरेक्ट वीडियो कॉल कर सकते हैं. इस फोन में एक एलईडी टॉर्च लाइट भी दी गई है.
यूपीआई पेमेंट्स, फेसबुक, यूट्यूब की सुविधा
इसके अलावा इस फोन के जरिए यूज़र्स जियो द्वारा समर्थित JioPay के जरिए स्कैन करके भी यूपीआई पेमेंट्स कर पाएंगे. इसके अलावा इस फोन में मनोरंजन के लिए JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे कई ऐप मौजूद हैं. इसके अलावा यूज़र्स इस फोन में फेसबुक, यूट्यूब और गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फोन 23 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है.
कलर, कीमत और बिक्री
रिलायंस जियो ने अपने इस फोन JioPhone Prima 2 को एकमात्र ल्यूक्स ब्लू (Luxe Blue) कलर में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,799 रुपये है. इस फोन को अमेजन के शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Apple vs Samsung: iPhone 16 के लॉन्च के बाद सैमसंग ने उड़ाया मजाक, कहा- 'अभी भी...'