अमेरिका में एक 24 साल के हैकर को संघीय कारागार में भेज दिया गया है. उसने जुलाई 2020 में दूसरे लोगों के साथ मिलकर कम से कम 130 नामचीन लोगों के ट्विटर (Twitter) अकाउंट हैक कर उन पर कंट्रोल की कोशिश की थी. जोसेफ जेम्स ओकॉनर (Joseph James O'Connor) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden Twitter acoount), अमेरिकी सोशलाइट और मॉडल किम कार्दशियन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk Twitter acoount) सहित कई सेलिब्रिटी अकाउंट्स पर हमला किया.
अपने पीड़ितों से माफी मांगी
खबर के मुताबिक, कई हाई-प्रोफाइल सोशल मीडिया अकाउंट्स को निशाना बनाने वाली साइबर स्टॉकिंग और कंप्यूटर हैकिंग में अपनी भूमिका के लिए मई में दोषी ठहराए जाने के बाद, ओकॉनर को न्यूयॉर्क संघीय अदालत में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में उसने कहा कि उसके अपराध मूर्खतापूर्ण और निरर्थक थे और उसने अपने पीड़ितों से माफी मांगी.
प्लगवॉकजो के नाम से है ऑनलाइन हैंडल
ओकॉनर, जिसे उसके ऑनलाइन हैंडल प्लगवॉकजो के नाम से जाना जाता है, उस समूह का हिस्सा था, जिसने जुलाई 2020 में क्रिप्टोकरेंसी घोटाले फैलाने के लिए एप्पल, बिनेंस, बिल गेट्स, जो बाइडेन और एलन मस्क सहित दर्जनों हाई-प्रोफाइल ट्विटर खातों में सेंध लगाई थी. उसे इस साल अप्रैल में स्पेन से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था.
जुलाई 2020 में ओकॉनर (Joseph James O'Connor) ने बाइडेन (Joe Biden) के खाते पर लिखा- नीचे दिए गए पते पर भेजे गए सभी बिटकॉइन को दोगुना वापस भेजा जाएगा. यदि आप 1,000 डॉलर भेजते हैं, तो मैं 2,000 डॉलर वापस भेजूंगा. केवल 30 मिनट के लिए ऐसा करना. आनंद लें.
ट्विटर ने लिया ये एक्शन
ट्विटर (Twitter) ने उस समय जवाब देते हुए हैकर्स को निशाना बनाने के प्रयास में सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को डिएक्टिव कर दिया और ट्वीट सुविधा को डिसेबल कर दिया. अपना अपराध स्वीकार करने वाली याचिका के हिस्से के रूप में, ओकॉनर सभी पीड़ितों को मुआवजा देने और 7,94,000 डॉलर से कुछ अधिक जब्त कराने पर सहमत हुआ है.