Joker Malware Alert: प्ले स्टोर पर फिर लौट आया Joker Malware, अगर आपके फोन में भी है यह ऐप तो फौरन करें अनइंस्टॉल
Joker Malware Alert: जोकर मैलवेयर (Malware) फिर से प्ले स्टोर पर लौट आया है. फिलहाल यह खतरनाक मैलवेयर एक ही ऐप में मिला है, लेकिन इसने चिंताएं बढ़ा दी हैं. आइए जानते हैं किस ऐप में मिला है यह.
Joker Malware Alert: इस साल जोकर मैलवेयर (Joker Malware) ने लगातार एंड्रॉयड (Android) यूजर्स को टेंशन में डाला है. एक बार फिर से इस मैलवेयर (Malware) ने प्ले स्टोर (Play Store) पर दस्तक दे दी है. फिलहाल यह खतरनाक वायरस (Virus) एक ही ऐप (App) में मिला है, लेकिन इससे अलर्ट (Alert) होने की जरूरत है. चलिए आपको बताते हें इस खतरनाक मैलवेयर (Malware) के बारे में और आप इससे कैसे बच सकते हैं.
इस ऐप में मिला है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोकर मैलवेयर अब कलर मैसेज (Color Message) नाम के ऐप में मिला है. इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड (Download) किया जा चुका है. इस ऐप को लोग एसएमएस (SMS) के टेक्स्ट को अलग-अलग डिजाइन देने और इमोजीज (Emoji) जोड़ने के लिए करते हैं.
क्या है जोकर मैलवेयर
साइबर एक्सपर्ट (Cyber Expert) जोकर मैलवेयर (Joker Malware) को फ्लीसवियर (Fleecewear) कैटेगरी में रखते हैं. यह फोन (Phone) में चुपके से घुसता है और छिपकर रहता है. इसके बाद यह आपकी सहमति और जानकारी के बिना प्रीमियम सेवाओं (Premium Services) के सब्सक्रिप्शन (Subscription) को एक्टिवेट कर देता है. इसके अलावा यह आपके पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स (Banking Details) को भी चुराता है.
अगर इंस्टॉल किया है कलर मैसेज ऐप तो क्या करें
अगर आपने भी अपने फोन में कलर मैसेज ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो आपको इसे फौरन हटाने की जरूरत है. इसके बाद उन सभी प्रीमियम सेवाओं को चेक करें जिनका सब्सक्रिप्शन इस मैलवेयर की वजह से एक्टिवेट हो गया है. अब एक-एक करके इन्हें बंद कराएं.
इस तरह के मैलवेयर से बचने के लिए अलर्ट रहें
- समय-समय पर चेक करते रहें कि आपके नंबर से कौन-कौन सी प्रीमियम सर्विसेज चल रहीं हैं. इनमें से आपने कौन सी सेवाएं ले रखीं हैं और कौन सी नहीं.
- जो सर्विसेज संदिग्ध लगे, उन्हें फौरन बंद करा दें.
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.
- फोन में अच्छा सा एंटी वायरस ऐप (Anti Virus App) इंस्टॉल करके रखें.
- गूगल (Google) पर लगातार उन ऐप की लिस्ट चेक करते रहें जिन्हें कंपनी अपने प्ले स्टोर से संदिग्ध मैलवेयर होने पर हटाती रहती है.
- किसी भी तरह के संदिग्ध ऐप को फौरन हटा दें.