पॉपुलर ब्रॉन्ड JUST CORSECA ने 5 नए प्रीमियम पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किए हैं. इसमें सुपर बूम (JST624), सुशी बूमर (JST614), सुशी एलिगेंट (JST616), सोल हेवन (JST640) और सुपर बनी (JST626) शामिल हैं. अगर आप म्यूजिक लवर हैं, तो ये स्पीकर्स आपका काफी पसंद आने वाले हैं. इनकी शुरुआती कीमत 1000 रुपये से भी कम है. अगर आप दिवाली पार्टी के लिए एक अच्छा स्पीकर तलाश रहे हैं तो ये डिवाइस आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. 


सुपर बूम (JST624)


यह स्पीकर 200W की क्षमता के साथ आता है. इसमें 10 घंटे का प्ले टाइम मिलता है. इसके साथ ही इसमें RGB लाइट और IPX6 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग सपोर्ट मिलता है. 


सुपर बनी (JST626)


इस स्पीकर में MagSafe सपोर्ट मिलता है. साथ ही 40mm स्पीकर ड्राइव भी दिया गया है. स्पीकर 5W स्पीकर क्षमता के साथ आते हैं. इसमें  RGB लाइट्स के साथ 6 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. खास बात ये है कि MagSafe की वजह से इसे iPhones से भी कनेक्ट किया जा सकता है. 


सुशी बूमर (JST614)


इस स्पीकर में 40W आउटपुट के साथ 12 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. साथ ही 66mm स्पीकर ड्राइवर और स्प्लैश प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आती है. सुशी बूमर में BT, FM, USB और TF सहित कई प्लेबैक ऑप्शन मिलते हैं. 


सुशी एलिगेंट (JST616)


ये स्पीकर 20W आउटपुट और 15W वायरलेस चार्जर के साथ आता है. इसमें 200mAh बैटरी मिलती है. इससे ये डिवाइस 6 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है. यह स्पीकर 15W MagSafe वायरलेस चार्जर के साथ आता है. 


सोल हेवन (JST640)


ये स्पीकर 10W आउटपुट देता है. इसमें रिमोट कंट्रोल के साथ मल्टी-कलर एलईडी लाइट का सपोर्ट भी मिलता है. 


जानें कितनी है इन नए पोर्टेबल स्पीकर्स की कीमत


कीमत की बात करें तो इन नए पोर्टेबल स्पीकर्स को काफी रिज़नेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. 



  • सुपर बूम (JST624): 14,999 रुपये

  • सुशी बूमर (JST614): 2,499 रुपये

  • सुशी एलिगेंट (JST616): 1,799 रुपये

  • सोल हेवन (JST640): 2,799 रुपये

  • सुपर बनी (JST626): 999 रुपये


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 25 अक्टूबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड, मिलेंगे दिवाली के स्पेशल आइटम्स!