Watch: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर सेटेलाइट कम्युनिकेशन के जरिए सैनिकों से की बात, रोबोटिक डॉग से भी मिले
IMC 2024 में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सैटेलाइट संचार के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से बात की. एयरटेल ने 14,000-18,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात जवानों को इस कॉन्फ्रेंस से जोड़ा.
India Mobile Congress 2024: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के सेटेलाइट कम्युनिकेशन के माध्यम से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की.
इस इवेंट में एयरटेल द्वारा सेटेलाइट कम्युनिकेशन के माध्यम से नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से जवानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जोड़ा गया था. इसमें करीब 14,000-18,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जवानों ने केंद्रीय मंत्री से बात की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवानों को उनकी सेवा के लिए "दिल से धन्यवाद" दिया.
5जी-संचालित रोबोटिक डॉग 'रॉकी' से भी की बात
इसके अलावा उन्होंने 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024' में प्रदर्शनी के दौरान एरिक्सन के 5जी-संचालित रोबोटिक डॉग 'रॉकी' से भी बातचीत की. यह रोबोटिक डॉग अधिकारियों को आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने में मदद कर सकता है. यह कठिन इलाकों में नेविगेट करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आग जैसे खतरों का पता लगाने में सक्षम है.
Delhi: Union Minister Jyotiraditya Scindia met and interacted with Rocky, Ericsson’s 5G-powered robotic dog that assists with efficient emergency response. By sending alerts in a timely manner, it can help authorities deal with emergency situations, such as fire outbreaks pic.twitter.com/c4hQsLIdje
— IANS (@ians_india) October 15, 2024
पीएम मोदी ने किया भारत मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन
भारत मोबाइल कांग्रेस के आठवें संस्करण का उद्घाटन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदर्शनी क्षेत्र का भी भ्रमण किया. इसके साथ ही भारत मंडपम में ब्ल्यूटीएसए 2024 का भी आयोजन हो रहा है जिसमें देशों को 6जी, एआई, आईओटी, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा आदि जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों के भविष्य पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में कई लेटेस्ट इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और 6जी डेवलपमेंट के अपडेट आदि की जानकारी मिलेगी.
Delhi: During the India Mobile Congress 2024 exhibition, Union Minister Jyotiraditya Scindia interacted with soldiers via video conference pic.twitter.com/7APtMvQOzJ
— IANS (@ians_india) October 15, 2024
डब्ल्यूटीएसए दुनिया भर के दूरसंचार मानकों को तय करने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक है. यह अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के मुख्य सम्मेलनों में से एक है, जिसे हर चार साल में आयोजित किया जाता है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है, जिसमें 190 से अधिक देशों के तीन हजार से अधिक उद्यमी, नीति-निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Motorola-Samsung की नींद उड़ाने आ रहा Infinix का पहला Flip फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत!