नई दिल्ली: पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर सेगमेंट में कई ऑप्शन आज कल खूब देखने को मिलते हैं. नए-नए डिजाइन और फीचर्स के साथ ब्लूटूथ स्पीकर्स हर बजट में आने लगे हैं. पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स को इसलिए भी अब ज्यादा पसंद किये जाने लगे हैं क्योंकि साइज़ में छोटे होने की वजह से इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और घंटों आप इससे म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल फोन एक्सेसरीज और गैजेट्स निर्माता कंपनी KDM ने भी अपना नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (SP-410) भारत में पेश किया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
कीमत और उपलब्धता
KDM SP-410 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1999 रुपये है. इसे पूरे भारत में रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. यह 4 कलर्स में उपलब्ध है, जिनमें येलो, ब्लैक, ग्रे और रेड कलर शामिल है. इस ब्लूटूथ स्पीकर के बॉक्स में एक स्पीकर यूनिट, यूएसबी केबल, औक्स केबल, यूजर मैन्युअल और एक वारंटी कार्ड मिलता है.
डिजाइन
KDM SP-115 का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, यह ओल्ड रेडियो स्टाइल में है. इसके ऊपर की तरफ आपको कुछ बटन्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं. पीछे की तरफ कनेक्टिविटी पॉइंट्स दिए गये हैं, साथ ही पावर बटन भी मिलता है. इसमें दो छोटे स्पीकर दिए हैं.
फीचर्स और साउंड
इस ब्लूटूथ स्पीकर में दो छोटे स्पीकर्स दिए जोकि 5W आउटपुट के साथ आते हैं. साउंड क्वालिटी अच्छी है. आप इसे अपने पर्सनल यूज़ के लिए कैरी कर सकते हैं. इस डिवाइस में एक रिचार्जेबल 1200 एमएएच लिथियम बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज करने पर 6-8 घंटे लगातार वायरलेस ऑडियो प्ले करता है. इसमें लगे स्पीकर की मदद से बेस और बीट्स काफी बेहतरीन मिलती हैं.
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथ की मदद से आप अपना स्मार्टफोन इससे कनेक्ट कर सकते हैं, यह आसानी से कनेक्ट हो जाता है. 10 मीटर तक की दूसरी पर भी यह काफी अच्छा काम करता है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड और Aux-in input की भी सुविधा मिलती है. इस डिवाइस का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में रेडियो FM की भी सुविधा दी गई है.
नतीजा
KDM SP-410 ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन, फीचर्स और साउंड इसकी खूबियां है, पहली ही नजर में यह आपको पसंद आएगा. 1999 रुपये की कीमत में यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं तो आप नए KDM SP-410 ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
6 ख़ास फीचर्स के साथ टॉर्च वाला ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत