Online AC खरीदते समय लग सकता है हजारों का चूना, हमेशा इन 4 बातों का रखें ध्यान
नया एसी खरीदते समय, जिस साल इसे बनाया गया हो, बिजली की खपत (इन्वर्टर बेहतर), कूलिंग क्षमता (कमरे के आकार के अनुसार), और प्रकार (विंडो या स्प्लिट) के बारे में ध्यान जरूर रखें.
How to Choose AC Online: इन दिनों कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान हैं और मार्केट में एसी, कूलर और पंखे की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. बढ़ती हुई गर्मी के चलते अगर आप नया AC लेने की सोच रहे हैं तो इन चीजों का ध्यान रखें, ताकि आपके हजारों रुपये खराब होने से बचाएं.
1. सबसे पहले ये जान लें कि AC (Air Conditioner) बना कब है यानि की ईयर ऑफ़ मैन्युफैक्चरिंग. क्योंकि एसी हर साल अपडेट होते हैं और इसमें नए फीचर्स ऐड होते हैं. इसलिए अगर आप पुराना AC लेंगे तो आपको पैसे खर्च करने के बाद भी कम फीचर मिलेंगे. इससे आपको नुकसान हो सकता है.
2. AC को खरीदने के बाद उसके चलाने की कॉस्ट का ख्याल रखना पड़ता है. इसलिए ये पता करना जरूरी है कि कौन सा एसी कम बिजली इस्तेमाल करता है. खरीदने से पहले अगर इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी में चॉइस हो तो Inverter AC खरीदना ही बेहतर रहता है क्योंकि ज्यादातर यह AC काम बिजली खाते हैं. इससे आपका बिजली का बिल काम आएगा और पैसे बचेंगे. लेकिन इसको खरीदने के लिए आपको थोड़ा सा ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है.
3. हर एसी की कूलिंग कैपेसिटी अलग अलग होती है. इसलिए आपको AC खरीदते समय कूलिंग कैपेसिटी का ध्यान रखना चाहिए. एक नॉर्मल एयर कंडीशनर की कूलिंग कैपेसिटी 5000 वाट होती है. ज्यादा वाट यानी ज्यादा कूलिंग कैपेसिटी. इसलिए आपको अपने रूम और जरूरत के हिसाब से ही AC लेना चाहिए. खरीदने से पहले ही पता कर लें कि AC की कूलिंग कैपेसिटी कितनी है.
4. एक और चीज देखने योग्य है कि आपको कौन सा AC लेना चाहिए यानी कि Window AC या Split AC. अगर आपके कमरे में कोई खिड़की है जहां विंडो एसी लग सकता है तो आप वो खरीद सकते हैं और अगर आपके कमरे में कोई खिड़की नहीं है पर आपको AC लगाना है तो आप स्प्लिट एसी की ओर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत में 2024 के बेस्ट गेमिंग Smartphones, कीमत 20000 रुपये से भी कम