साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पंजाब के लुधियाना के एक व्यक्ति के साथ ठगी हुई थी. पीड़ित ने लोन लेने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप पर अप्लाई किया था. अगले दिन उसके पास एक कॉल आई. कॉल करने वाले KYC वेरिफिकेशन के नाम पर बैंक डिटेल पूछी और 5 रुपये ट्रांसफर करने को कहा. इतना करते ही व्यक्ति के खाते से लगभग 87,000 रुपये उड़ गए. इसलिए ऐप्स से लोन लेते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.


हमेशा भरोसेमंद ऐप्स से ही लें लोन



  • ऑनलाइन लोन लेने से पहले हमेशा यह देख लें कि वह ऐप या वेबसाइट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अप्रूव्ड है या नहीं. बिना अप्रूवल वाली ऐप से लोन लेना भारी पड़ सकता है.

  • लोन लेने से पहले ब्याज दर और अन्य सभी शर्तों के बारे में जानकारी जुटा लें. ऐसा कर परेशानी से बचा जा सकता है.

  • अगर कोई फोन या मैसेज के जरिये लोन देने के नाम पर निजी जानकारी मांगे तो सावधान हो जाएं. ऐसी कॉल्स पर OTP या निजी जानकारी शेयर न करें.

  • संदिग्ध व्यक्ति या नंबर से आए मैसेज या ईमेल की अटैचमेंट पर क्लिक न करें. इनमें वायरस वाली फाइल्स हो सकती हैं, जिससे आपकी जरूरी जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग सकती है.


फर्जी लोन ऐप्स के हैं कई नुकसान


देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब फर्जी ऐप्स के जरिये लोन देकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. इन ऐप्स के जरिये कम दरों पर ज्यादा लोन का लालच देकर जरूरतमंद लोगों को फंसाया जाता है. इसके बाद उनकी निजी और वित्तीय जानकारी इकट्ठा कर उन्हें परेशान किया जाता है. इन ऐप्स को कोई सरकारी मंजूरी नहीं मिली होती है और ये बिना नियमों के ही काम करती हैं. एक बार लोन लेने के बाद इनके चंगुल से निकलना मुश्किल होता है. 


ये भी पढ़ें-


BSNL का ग्राहकों को तोहफा, फ्री में बढ़ाई एक महीने की वैलिडिटी, 60GB डेटा भी एक्स्ट्रा