आज के समय में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन सस्ते से सस्ते दाम में मिल जाता है कि लेकिन कई बार हमें सेकंड हैंड फोन खरीदना पड़ जाता है. यदि आप कोई सेकंड हैंड फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास खयाल रखें. यदि फोन खरीदते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में ना रखा गया तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है.


फोन खरीदते समय कम से कम 15 मिनट तक उसे चलाकर देखें. कई बार हम जल्दबाजी में फोन को ज्यादा देर तक यूज कर के चेक नहीं कर पाते. ऐसे में हमें इंटरनल प्रॉब्लम का पता नहीं चल पाता. सेकंड हैंड फोन में अक्सर हैंग करने की समस्या रहती है. फोन यूज करते हुए आप ये जरूर चेक कर लें कि हैंग करने की समस्या आ रही है या नहीं. फोन खरीदते समय आप बैटरी लाइफ, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक आदि जरूर चेक कर लें. 


बिना फोन देखे ना करें ऑनलाइन


बिना फोन देखे आप ऑनलाइन पेमेंट ना करें. कई बार पैमेंट के बाद फोन में खराबी देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में सेकंड हैंड फोन वापस नहीं होता. फोन हाथ में आ जाने के बाद ही ऑनलाइन या ऑफ़लाइन पेमेंट करें. यदि आपको लगता है कि फोन में कोई डिफेक्ट है तो उसे ना खरीदें. कई बार फोन खरीदने के कुछ समय बाद ही कई तरह की दिक्कतें भी सामने आने लगती है. 


IMEI नंबर करें वेरीफाई


कोई भी फोन खरीदते समय उस फोन का ऑरिजिनल बिल देखना बेहद जरूरी है. यदि फोन का ऑरिजिनल बिल नहीं है तो एक बार डीलर से बात जरूर करें. इसके अलावा, बिल से IMEI नंबर को मैच जरूर कर लें. IMEI नंबर पता करने के लिए आप अपने फोन पर #06# टाइप करें. यदि फोन की वारंटी बची है तो भी ऑरिजिनल बिल जरूर देख लें.


ये भी पढ़ेंः


क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब


महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा