जरा सी चूक से लग रहा लाखों रुपये का चूना, जानें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय क्या सावधानियां बरतें
ऑनलाइन के इस दौर में सबकुछ आसान हो गया है, यहां तक कि हैकर्स का काम भी. हैकर्स ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के समय लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. लेकिन आप कुछ सावधानियां बरतकर फ्रॉड से बच सकते हैं.
कोरोना वायरस महामारी ने काफी कुछ बदल दिया है. ट्रांजेक्शन से लेकर शॉपिंग तक अब ज्यादातर ऑनलाइन ही होने लगा है. लेकिन इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों के बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं. वहीं इनसे बचने के लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिल्कुल सेफ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए.
डलवाएं एंटी वायरस
अपने डिवाइस को सेफ बनाने और बग, मेलवेयर से बचाने के लिए इसमें लेटेस्ट एंटी वायसस सॉफ्टवेयर डलवाएं. साथ ही डिवाइस का पासवर्ड एकदब स्ट्रॉन्ग रखें, जिसे हैकर्स ब्रेक नहीं कर पाएं. एंटी वायरस अच्छी कंपनी का ही डलवाएं.
फिशिंग स्कैम से बचें
अक्सर हम किसी भी ऐप या फिर ई-मेल पर आए लिंक पर बिना कुछ सोचे-समझे क्लिक कर देते हैं, जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है. इसके अलावा किसी को भी अपने स्मार्टफोन में कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करने दें, इससे हो सकता है उन्हें आपके स्मार्टफोन का एक्सेस मिल जाए.
पर्सनल डिटेल्स न करें शेयर
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे बर्थ डेट, निकनेम, अकाउंट नंबर, एटीएम का पिन आदि ऑनलाइन किसी के भी साथ शेयर न करें, चाहे आपका कितना ही खास दोस्त क्यों न हो. साथ ही कभी भी कैशबैक और दूसरे रिवॉर्ड के चक्कर में न फंसें.
ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त इसका रहे ख्याल
याद रखें कि किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग न करें. अगर आपको कुछ ऑनलाइन मंगाना ही है तो ऑथेंटिक वेबसाइट से ही मंगाएं. ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट के जाल में फंस गए तो आपके अकाउंट में सेंध भी लग सकती है और आपका पूरा बैंक अकाउंट साफ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp जल्द नए कलर में आ सकता है नजर, साथ में मिलेंगे ये बदलाव