Tips For Rainy Season : इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज को हमेशा पानी से बचाकर रखना चाहिए क्योंकि इससे करंट लगने का भी खतरा रहता है. खासकर बारिश के मौसम में इन चीजों का बड़ा ध्यान रखना होता है. कूलर भी ऐसे ही अप्लायंसेज में आता है, जिन्हें पानी से बचाकर रखना जरूरी होता है.


अगर घर में बुजुर्ग माता-पिता के साथ छोटे बच्चे हो तो इस बात का और भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. कभी-कभी हम अंजाने में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिनकी वजह से कूलर में करंट आ जाता है. 


जिन लोगों के मन में ये टेंशन बनी रहती है कि कहीं कूलर से परिवार के किसी सदस्य को करंट न लग जाएं. उनके लिए हम कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं हैं, जिनकी मदद से आपको इस बात की टेंशन नहीं रहेगी और आप आराम से कूलर का मजा उठा सकेंगे.


इन चीजों का रखें खास ध्यान



  • घर में कूलर को हमेशा सही जगह रखें. कूलर को रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि बारिश का पानी उस पर ना गिरे.

  • कूलर में करंट से बचने के लिए उसके नीचे रबर की मैट रखें जिससे करंट का खतरा कम हो.

  • कूलर में हमेशा इन्सुलेटेड वायर का ही इस्तेमाल करें और कूलर को हमेशा ग्राउंडिंग वाली सॉकेट में ही प्लग करें.

  • बारिश से बचाने के लिए कूलर को हमेशा कवर करके रखें.

  • बारिश के समय कूलर के पास नंगे पैर न चलें.

  • बारिश के मौसम में कूलर के लिए डीआरआई सॉकेट का इस्तेमाल करें. इससे सॉकेट में पानी नहीं जाएगा.

  • सबसे जरुरी बात कूलर को नियमित रूप से चेक करें. कोई भी खराबी मिलने पर उसे तुरंत रिपेयर करवाएं.


कूलर का इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां



  • कभी भी नंगे तारों को टच न करें, कटे हुए या खुले तारों से करंट लग सकता है. 

  • गीले कूलर को हाथ न लगाएं, करंट लगने का डर रहता है.

  • वोल्टेज फ्लक्चुएशन के समय भी कूलर में करंट आ सकता है.

  • लीकेज की वजह से कूलर के पार्ट्स गीले हो सकते हैं, जिससे करंट का खतरा बढ़ जाता है.


यह भी पढ़ें:


जल्द शुरू होने जा रही है BSNL की 5G सर्विस, सरकार ने टेस्टिंग के बाद दी हरी झंड़ी