Computer Shortcuts : आजकल ऑफिस वर्क (Office Work) के साथ साथ ऑनलाइन स्टडी (Online Study), इंटरनेट ब्राउजिंग (Internet Browsing) से लेकर सोशल मीडिया स्क्रोलिंग (Social Media Scrolling) सभी चीजों के लिए लैपटॉप का यूज किया जाने लगा है. अगर आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के की-बोर्ड (Keyboard) की जानकारी अच्छे से होती है तो इससे आपका कीमती समय बच सकता है. अतः की-बोर्ड शॉर्टकट्स (Keyboard Shortcuts) की सहायता से आप कंप्यूटर या लैपटॉप के इस्तेमाल को आसान और इंटरेस्टिंग बना सकते हैं. इस आर्टिकल में कीबोर्ड के कई यूजफुल शॉर्टकट्स के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स के बारे में..


कीबोर्ड शॉर्टकट - Window + D


इस शॉर्टकट का इस्तेमाल तब उपयोगी होता है जब आप एक साथ कई विंडोज (Windows) ओपन करके लैपटॉप यूज करते हैं और आपको होम स्क्रीन (Home Screen) पर स्विच (Switch) करने की जरूरत होती है. नॉर्मली ऐसा करने के लिए आपको सभी विंडोज को वन-बाय-वन मिनिमाइज (Minimize) करना होता है. मगर Window + D शॉर्टकट से आप आसानी से यह काम कर सकते हैं. अतः इस कीबोर्ड शॉर्टकट के द्वारा आप कंप्यूटर या लैपटॉप में रनिंग सभी विंडोज (Windows) को एक साथ मिनिमाइज (Minimize) कर सकते हैं. इसके लिए आपको Window + D दोनों कीज को एक साथ प्रेस करना होता है. बता दें कि शॉर्टकट Window + D के स्थान पर Window + M का भी यूज किया जा सकता है.


कीबोर्ड शॉर्टकट - Window + alt + R


इस शॉर्टकट्स की सहायता से कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन (Screen) रिकॉर्ड (Record) की जा सकता है. इसके लिए आपको करना यह होगा कि Window + alt + R तीनों कीज को एक साथ दबाना होगा, जिसके दबाने के बाद लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग (Screen Recording) शुरू हो जाएगी.


कीबोर्ड शॉर्टकट - Shift + Ctrl + T


कई बार ऐसा होता है कि काम करते हुए जल्दबाजी में जरूरी टैब (Tab) कट हो जाती हैं, फिर दोबारा से उस लिंक को ओपन करने के लिए हिस्ट्री की मदद लेनी पड़ती है. मगर बता दें कि आप Shift + Ctrl + T शॉर्टकट की (Shortcut Key) का यूज करके भी कट हुए तब को वापस ला सकते हैं. इन तीनों कीज को आपको एक साथ प्रेस करना होता है. यह शॉर्टकट गूगल क्रोम (Google Chrome) के लिए काफी उपयोगी शॉर्टकट है.


कीबोर्ड शॉर्टकट - Window + L


यह शॉर्टकट सिक्योरिटी परपज (Security Purpose) से काफी यूजफुल है. Window + L दोनों कीज को एक साथ प्रेस करके सिस्टम को लॉक किया जा सकता है. इस तरह लॉक किया गया कंप्यूटर या लैपटॉप फिर से आपके पासवर्ड से ही ओपन होगा. इस शॉर्टकट का सबसे ज्यादा बेनिफिट और उसे ऑफिस में काम करते वक्त होता है. जब आपको कहीं जाना होता है तो आप जल्दी से Window + L शॉर्टकट प्रेस करके सिस्टम को तुरंत लॉक कर सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-


WhatsApp New Update: अब ग्रुप में एड किए जा सकते हैं 512 की जगह 1024 मेंबर


OPPO Reno 9 सीरीज के लॉन्च के पहले ही इसके फीचर्स की जानकारी लीक, जानें बैटरी से लेकर कैमरा तक सभी डिटेल