यूजर्स के लिए और बेहतर होगा kindle पर किताबें पढ़ने का एक्सपीरियंस, Amazon ने जारी किया नए अपडेट का टीजर
Kindle Update: अमेजन ने अपने किंडल डिवाइसेज में नए सॉफ़्टवेयर अपडेट को लेकर एक टीजर जारी किया है. इस अपडेट के बाद किंडल डिवाइसेज में नेविगेट करना ज्यादा आसान हो जाएगा.
Kindle Update: दुनिया की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) जल्द ही अपने ई-बुक रीडर 'किंडल' (kindle) डिवाइसेज के लिए नया अपडेट लेकर आने वाली है. कंपनी ने किंडल पेपरव्हाइट (Kindle Paperwhite) और किंडल ओएसिस (Kindle Oasis) में नए सॉफ़्टवेयर अपडेट को लेकर एक टीजर जारी किया है. अमेजन का कहना है कि इस अपडेट के बाद किंडल डिवाइसेज में नेविगेट करना ज्यादा आसान हो जाएगा.
अमेजन कंपनी के मुताबिक, इस नए सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद किंडल यूजर्स इसकी ब्राइटनेस, एयरप्लेन मोड को ऑन करना और ऑल सेटिंग्स में केवल डिवाइस के ऊपर से नीचे स्वाइप करके जा सकेंगे. साथ ही इसके बाद किंडल डिवाइसेज में नेविगेशन का नया ऑप्शन भी एड हो जाएगा. इस ऑप्शन के जरिये किंडल यूजर आसानी से होम, लाइब्रेरी और करेंट बुक के बीच स्विच कर सकेंगे.
किन डिवाइसेज में मिलेगा अपडेट
जैसा कि अमेजन ने अपने टीजर में बताया है, किंडल के आठवीं जेनरेशन (8th Generation) और उस से ऊपर की जेनरेशन, किंडल पेपरव्हाइट सातवीं जेनरेशन (7th Generation) और उससे ऊपर के साथ साथ किंडल ओएसिस के डिवाइसेज में ये अपडेट मिलेगा. अगले कुछ दिनों में ये नया सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी कर दिया जाएगा.
इस साल के अंत में किंडल डिवाइसेज के लिए आ सकता है एक और अपडेट
इस नए सॉफ़्टवेयर अपडेट के अलावा अमेजन कंपनी इस साल के अंत में अपने किंडल डिवाइसेज के लिए एक और अपडेट लाने की तैयारी कर रही है. इस अपडेट में किंडल यूजर्स को पहले से बेहतर होम और लाइब्रेरी ऑप्शन मिलेंगे. इसमें एक नया फ़िल्टर भी जोड़ा जाएगा और किंडल यूजर लाइब्रेरी सेटिंग्स में जाकर मेन्यू को अपनी सुविधानुसार सॉर्ट आउट कर सकेंगे.
साथ ही इसमें एक नया नया कलेक्शन व्यू और एक इंटरएक्टिव स्क्रोल बार का ऑप्शन भी एड किया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स डिवाइस के होम ऑप्शन पर जाकर केवल एक लेफ्ट स्वाइप से हाल में पढ़ी हुई अपनी 20 किताबों को एक्सेस कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
तालिबान ने पहली बार अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की निंदा की, अलकायदा से भी किनारा कर लिया