SIM Card Uses: कहीं आपकी आईडी पर तो नहीं चल रहे फर्जी सिम कार्ड, इन टिप्स से चुटकियों में करें पता
SIM Card Rules: अगर आप एक से ज्यादा सिम का प्रयोग करते हैं या आपने कई सारे सिम नंबर अपनी आईडी पर ले रखें हैं, तो आपको सावधान होने की जरुरत है. पढ़ें पूरी खबर-
![SIM Card Uses: कहीं आपकी आईडी पर तो नहीं चल रहे फर्जी सिम कार्ड, इन टिप्स से चुटकियों में करें पता Know about sim card rules how many sim card allow for single id one can use up to nine sim card SIM Card Uses: कहीं आपकी आईडी पर तो नहीं चल रहे फर्जी सिम कार्ड, इन टिप्स से चुटकियों में करें पता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/fe47fbad6f2b8eeaec6b4940e78a30061668404383690551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SIM Card Misuse: वर्तमान समय में टेलीकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा के चलते काफी सस्ती कीमत में मिल जाती हैं और इसी के चलते अब सिम का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है. ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स काफी बार फर्जी सिम का भी इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी आईडी या आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप इसके बारे में कैसे पता कर सकते हैं.
कंज्यूमर पोर्टल
अपने नाम से चल रही सिम कार्ड के बारे में जानने के लिए आप टैफकॉप कंज्यूमर पोर्टल की सहायता से पता कर सकते हैं. यहां पर आपको ये जानकारी प्राप्त हो जाएगी हो जाएगी. साथ ही लैपटॉप न होने की स्थिति में आप इसकी जानकारी के लिए अपने मोबाइल का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा, फिर रिक्वेस्ट OTP बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके पास OTP आ जायेगा और ओटीपी की एंट्री होते ही आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सभी नंबर्स की लिस्ट आपके सामने आ जाती है. लिस्ट ओपन होने के बाद आपके सामने आपकी आईडी पर चलने वाले सिम कार्ड की जानकारी मिल जाएगी. आपकी आईडी से चलने वाले ऐसे नंबर्स को आप तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं.
इतने सिम रखना है वैध
अगर आप एक से ज्यादा सिम का प्रयोग करते हैं या आपने कई सारे सिम नंबर अपनी आईडी पर ले रखें हैं, तो आपको सावधान होने की जरुरत है. क्योंकि इसके लिए दूरसंचार विभाग ने संख्या तय कर रखी है. अगर आप 9 से ज्यादा सिम का प्रयोग करते हैं या आपने अपनी ही आईडी पर 9 से ज्यादा सिम लेकर परिवार या अपने किसी परिचित को दे रखीं है तो ये गैर कानूनी श्रेणी में आता है. जम्मू कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व में सिम की संख्या छह निर्धारित की गयी है.
यह भी पढ़ें- Device Hacking: ऐसे हैक हो जाती है आपकी डिवाइस, जानें क्या है बचने का तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)