कमाल के हैं WhatsApp के ये तीन फीचर्स, आसानी से कर सकते हैं यूज
आज के दौर में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. यह एक शानदार ऐप है, जिसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. कई लोग इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते.
नई दिल्ली: क्या आप व्हाट्सऐप के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं? देश में अधिकतर लोग व्हाट्सऐप के तमाम फीचर्स के बारे में नहीं जानते. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए लगातार नए फीचर ऐड करता रहता है. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल देश और दुनिया में प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी किया जाता है. आज आपको व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह फीचर बेहद शानदार हैं.
शेयर करें लाइव लोकेशन
आप व्हाट्सऐप के जरिए अपनी लाइव लोकेशन किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं. इस फीचर में आप 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक की लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. सफर के दौरान यह फीचर आपके परिवार और दोस्तों को यह बताता रहेगा कि आप किस जगह पर पहुंच चुके हैं.
अच्छी क्वालिटी का फोटो भेजें
अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप व्हाट्सऐप के जरिए किसी फोटो को भेजते हैं तो उसकी ओरिजिनल क्वालिटी बिगड़ जाती है. हालांकि व्हाट्सऐप में आप अगर डॉक्यूमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करके किसी फोटो को भेजेंगे तो उसकी क्वालिटी अच्छी रहेगी. उस फोटो का साइज थोड़ा बढ़ जाएगा लेकिन क्वालिटी नहीं बिगड़ेगी.
दोस्तों के साथ बनाएं रूम
क्या आप जानते हैं कि फेसबुक वाला चैट रूम आप व्हाट्सऐप के जरिए भी बना सकते हैं? जी हां, व्हाट्सऐप का यह फीचर फेसबुक से कनेक्ट होकर चैट रूम बना सकता है. इससे आप अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ चैट और वीडियो कॉल कर सकते हैं. यह फीचर बेहद शानदार है और हाल में ही लॉन्च किया गया है.