अनलॉक होने पर भी कोई नहीं कर सकेगा फोन के साथ छेड़खानी, बस करना होगा ये काम
हमारे फोन में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो बड़े काम के होते हैं लेकिन हमें उनके उपयोग के बारे में पता नहीं होता है. ऐसा ही एक ऐप है Screen Pinning जो बहुत काम का फीचर है.
![अनलॉक होने पर भी कोई नहीं कर सकेगा फोन के साथ छेड़खानी, बस करना होगा ये काम Know about this special feature screen pinning of smartphone अनलॉक होने पर भी कोई नहीं कर सकेगा फोन के साथ छेड़खानी, बस करना होगा ये काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/14050239/smartphone.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन आजकल ज्यादातर लोगों के पास होता है. स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा फीचर्स एंड्रॉयड फोन में मिलते हैं. फोन में इतने फीचर्स होते हैं कि कई फीचर्स के यूज के बारे में तो हमें पता भी नहीं होता है. ऐसे ही एक फीचर के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं, जिसके जरिए आपका फोन अनलॉक होने के बावजूद उसमें कोई छेड़खानी नहीं कर सकता है.
एंड्रॉयड फोन में पाया जाने वाला खास फीचर होता है Pin the Screen.कई फोन में ये Screen Pinning के नाम से भी आता है, लेकिन दोनों के काम एक ही है. इस फीचर का काम ये है कि अगर आपका फोन की दूसरे के पास है और इसका लॉक खुला है तो चाह कर भी आपके फोन के दूसरे ऐप को नहीं खोल सकता है. ये फीचर एंड्रॉयड 5.0 वर्जन के बाद ज्यादातर स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है.
इस फीचर का ऐसे करें यूज
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन की सैटिंग में जाएं.
अब Security & Locations के ऑप्शन को सलेक्ट करें. यहां Advanced का ऑप्शन दिखाई देगा.
इस ऑप्शन में आपको Screen Pinning का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे सलेक्ट करें.
देखलें अगर Screen Pinning का फीचर Off है तो इसे On कर लें.
इतना करने के बाद जिस ऐप को पिन करना हैं उसे ओपन करें, फिर Recent Apps के ऑप्शन में जाएं.
इसके बाद ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें और Pin के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
इतना करके दूसरे ऐप पर जाने के लिए Home और Back का बटन एक साथ दबाना होगा और लॉकस्क्रीन पासवर्ड का यूज करना होगा.
ये भी पढ़ें
Jio ने लॉन्च किया स्मार्ट Glass, अब चश्मे से ही कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग 25 हजार रुपये से कम में खरीदें ये लेटेस्ट 43 इंच के स्मार्ट LED TV, जानिए फीचर्स![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)