WhatsApp Avatar: वॉट्सऐप पर कैसे बनाएं अपना डिजिटल अवतार, डिटेल्स में समझें
WhatsApp Avatar update : इस फीचर को लेकर आयी खबरों के मुताबिक, जैसे ही आपके मोबाइल में ये अपडेट आ जायेगा और आप इसे मोबाइल में कॉन्फ़िगर कर लेंगे. पढ़ें पूरी खबर-
How to use avatars on WhatsApp: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोल आउट करता रहता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अपडेट होने के बाद इससे वॉट्सऐप पर लोग अपने आप को अलग अलग अवतार में क्रिएट कर के, इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. आइये आपको बताते हैं ये कैसे काम करता है.
ऐसे चेक करें फीचर
इस फीचर का आनंद लेने के लिए यूजर को वॉट्सऐप पर ऐप अकाउंट की सेटिंग में जाकर चेक करना होगा, अगर आपको यह फीचर वॉट्सऐप की सेटिंग में नहीं मिलता, तो आपके मोबाइल के लिए आने वाले अपडेट का इंतज़ार करना होगा. कंपनी ने अभी इस फीचर को कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है. एक बार इसकी बीटा टेस्टिंग पूरी होते ही, इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
फोटो-वीडियो स्क्रीनशॉट हो सकता है ब्लॉक
वॉट्सऐप के इस फीचर की मांग काफी समय से थी. कंपनी का ये फीचर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से काफी खास हो सकता है. इस फीचर के आने के बाद, व्यू वन्स मार्क करके भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट लेना संभव नहीं हो सकेगा.
ऐसे बनता है अवतार स्टिकर
इस फीचर को लेकर आयी खबरों के मुताबिक, जैसे ही आपके मोबाइल में ये अपडेट आ जायेगा और आप इसे मोबाइल में कॉन्फ़िगर कर लेंगे. तो वॉट्सऐप में अवतार फीचर का पैक अपने आप मिल जायेगा. इसके लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को अवतार स्टिकर्स भेज सकेंगे. साथ ही अवतार स्टिकर को वॉट्सऐप पर अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. वॉट्सऐप अभी अपने यूजर्स को वॉइस कालिंग, विडिओ कॉलिंग के साथ ऑडिओ विडिओ और फोटोज सेंड करने की सुविधा देता है. साथ ही 24 घंटे के लिए फोटो और विडिओ को रूप में स्टेटस में भी लगा सकते है.