नई दिल्ली: दुनियाभर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. करोड़ों लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिक टॉक पर दिन भर में अनगिनत पोस्ट शेयर करते हैं. भारत में भी लगातार सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिक टॉक पर भी भारतीय यूजर्स की संख्या काफी अधिक है.
अलग-अलग सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर हैं इतने भारतीय
Facebook- लगभग 346.2 मिलियन
Twitter- लगभग 11.45 मिलियन
Instagram- लगभग 80 मिलियन
YouTube- लगभग 265 मिलियन
Tik Tok- लगभग 300 मिलियन
फेसबुक
· दुनिया भर में फेसबुक के करीब 250 करोड़ यूजर हैं
· विश्व भर में हर तीन में से 1 आदमी फेसबुक पर है
· फेसबुक का दुनिया के 70 से ज्यादा शहरों में आफिस है
· फेसबुक के करीब 45 हजार फुलटाईम कर्मचारी हैं
· करीब 14 करोड़ लोग फेसबुक के जरिए अपने ग्राहको से जुड़ते हैं
· फेसबुक पर रोजाना 10 हजार करोड़ मैसेज लिखे जाते हैं
· रोजाना 100 करोड़ स्टोरी फेसबुक पर शेयर किए जाते हैं
· इस प्लेटफार्म पर हर मिनट 10 लाख लोग लॉगइन करते हैं
भारत
· दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय फेसबुक इस्तेमाल करते हैं
· 2019 में भारत ने अमेरिका को पछाड़ा
· दुनिया के सिर्फ 4 देशों की आबादी भारत में फेसबुक यूजर से ज्यादा है
· भारत में 50 फीसदी से ज्यादा फेसबुक यूजर 25 साल से कम के हैं
· भारत में 45 करोड़ से ज्यादा लोग हर महीने इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं
· चीन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग भारत में हैं.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के विचार पर विपक्ष हमलावर, जमकर दी नसीहत