WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद जानें कितने बढ़े Telegram और Signal App के यूजर्स
WhatsApp की तरफ से नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की गई है तब से ही इसके सिमिलर ऐप्स जैसे सिग्नल और टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.
![WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद जानें कितने बढ़े Telegram और Signal App के यूजर्स Know how much Telegram and Signal App users have increased after WhatsApp's new privacy policy WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद जानें कितने बढ़े Telegram और Signal App के यूजर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/13155904/pjimage-49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद से ही इसपर खूब विवाद चल रहा है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर सफाई भी दे दी है. लेकिन फिर भी यूजर्स शायद इस ऐप पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है जब से व्हाट्सऐप की तरफ से नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की गई है तब से ही इसके सिमिलर ऐप्स जैसे सिग्नल और टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं कि इस ऐलान के बाद से सिग्नल और टेलीग्राम के कितने यूजर्स बढ़े हैं.
इतने बढ़े Signal App आंकड़ों के मुताबिक व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद से दुनियाभर में 246,000 यूजर्स ने सिग्नल ऐप डाउनलोड किया है. अब तक 8.8 मिलियन लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. डाउनलोड करने वाले ज्यादातर यूजर्स भारत के हैं जहां 12 हजार से 27 लाख बार ये ऐप डाउनलोड किया गया है. वहीं यूके में 7400 से 191000 डाउनलोड और यूएस में 63 हजार से 11 लाख लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. बता दें कि सिग्नल ऐप को डाउनलोड करने की सलाह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी दी थी, जिसके बाद इसके यूजर्स तेजी से बढ़ गए.
Telegram यूजर्स की संख्या में इतना हुआ इजाफा वहीं दुनियाभर में 25 से 30 मिलियन से ज्यादा लोग टेलीग्राम डाउनलोड कर चुके हैं. सिग्नल ऐप के मुकाबले टेलीग्राम को ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. अकेले ब्रिटेन में केवल दो हफ्तों में डाउनलोड की संख्या 47,000 से बढ़कर 110,000 हो गई है. पिछले 72 घंटों में 25 मिलियन से ज्यादा लोगों ने टेलीग्राम डाउनलोड किया गया है. इसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन के पार हो गई है. इस बीच व्हाट्सऐप का ग्लोबल डाउनलोड 11.3 मिलियन से घटकर 92 मिलियन रह गया है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp का विकल्प तलाश रहे लोग, 72 घंटे में 25 मिलियन बढ़े Telegram के यूजर्स अगर आप भी WhatsApp के बदले यूज करने जा रहे हैं Signal App तो जान लें इसके ये खास फीचर्सट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)