Gmail Trick: स्मार्टफोन (SmartPhone) यूज करने वाले अधिकतर लोग जीमेल (Gmail) का भी इस्तेमाल करते हैं. ऑफिशियल वर्क के लिए तो यह बहुत जरूरी है. इसके अलावा यह पर्सनल लेवल पर भी कम्युनिकेशन (Communication) और कई सूचनाओं (Information) और फाइल को शेयर (Share File) करने के लिए काफी काम आता है, लेकिन जीमेल की एक बड़ी समस्या इसमें आने वाला स्पैम मेल (Spam Mail) है. हर यूजर को जीमेल पर अनगिनत स्पैम (Spam) मेल मिलते रहते हैं.


किस तरह के मेल आते हैं स्पैम में?


आपने गौर किया होगा कि आपकी ईमेल आईडी (Email ID) पर अलग-अलग कंपनी के ऑफर वाले मेल, सर्वे (Survey) वाले मेल और कुछ अन्य जानकारी वाले मेल आते रहते हैं, जबकि आपको इनकी जरूरत भी नहीं होती. इस तरह के मेल आपकी मेमोरी (Memory) भी फुल करते हैं, साथ ही इनबॉक्स (Inbox) में ईमेल का बंच भी बना देते हैं. इससे हमें जरूरी मेल को ढूंढने में दिक्कत आती है.


ये है स्पैम मेल को रोकने और हटाने का तरीका



  • अपने फोन (Phone) या कंप्यूटर (Computer) में जीमेल खोलें. अब जिस मेल को ब्लॉक करना है उस पर जाएं.

  • अब दाईं तरफ तीन डॉट या मोर पर क्लिक करें. यहां आपको Block (Sender Name) दिखाई देगा.

  • अब इस पर क्लिक करके आप उस सेंडर (Sender) को ब्लॉक (Block) कर सकते हैं.

  • इसके अलावा कुछ ईमेल पर जब आप खोलेंगे तो खुद ही USUBSCRIBE लिखा मिलता है. आप उस पर क्लिक करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं.

  • यही नहीं आप इस तरह के स्पैम मेल को एक साथ डिलीट (Delete Mail) करने के लिए आपको सर्च में USUBSCRIBE लिखना होगा. इसके बाद सभी ऐसे स्पैम मेल आ जाएंगे. इसके बाद इन्हें सिलेक्ट करके USUBSCRIBE पर क्लिक कर दें.

  • इसके अलावा आप जीमेल में बाईं तरफ बने इनबॉक्स वाले सेक्शन में मोर पर क्लिक करके स्पैम फोल्डर पर जाएं. यहां किसी भी मेल पर राइट क्लिक करें. अब आपको स्पैम करने का विकल्प दिखेगा. आप उस पर क्लिक करके उसे ब्लॉक कर सकते हैं.