कैसे चुनें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने बजट में डेस्कटॉप कंप्यूटर, जानें यहां
कोरोना महमारी के आने के बाद से पूरे दुनिया में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. ऐसे में आप कैसे अपने बजट में डेस्कटॉप कंप्यूटर लेने की सोच रहे हैं तो जानें कैसे करे इसका चयन.
जब से पूरी दुनिया में कोरोना ने तबाही मचाई है तब से पूरी दुनिया में हर जगह ऑनलाइन पढ़ाई व लर्निंग की शुरूआत हुई है. कोरोना के इस दौर में ऑनलाइन लर्निंग को एक आदर्श माध्यम माना जाता है. खासकर स्कूल और कॉलजों की पढ़ाई अब ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चे कर पा रहे हैं.
जब कोरोना के बाद ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत हुई तो शुरूआत में सभी बच्चे फोन के जरिए क्लास करने लगे, जो एक अच्छा माध्यम भी रहा पर सिर्फ लेक्चर के लिए. बच्चों को जब भी कोई असाइमेंट या प्रस्तुति देनी होती थी तो वह कंप्यूटर की ही इस्तेमाल करते थे. दरअसल कंप्यूटर मोबइल औऱ टैबलेट के तुलना में ज्यादा सुविधाजनक है और इससे लगभग ऑनलाइन पढ़ाई के सारे काम आसानी से हो जाते हैं.
अधिकांश लोग को कंप्यूटर में लैपटॉप पसंद होता है पर जिन्हें बड़े स्क्रीन पर पढ़ना पंसद होता है वह डेस्कटॉप की ओर ही जाते हैं. अगर आपके घर में भी डेस्कटॉप रखने की जगह है और आप एक जगह रहकर पढ़ाई करना पंसद करते हैं तो आज हम आपको आपके बजट अनुरूप डेस्कटॉप के बारे में बताएंगे जिससे आप यह तय कर सकते हैं कि आपके बच्चे के लिए कौन सा डेस्कटॉप सही है.
तय करें कैसा डेस्कटॉप खरीदने की है इच्छा
पहले अपने घर के स्पेश के हिसाब से तय करें की आप कैसा डेस्कटॉप लेना चाहते हैं. भारतीय बाजारों में साधारण से लेकर अपग्रेडड तक हर तरह के डेस्कटॉप आपको आसानी से मिल जाएंगे.
टॉवर डेस्कटॉप
डेस्कटॉप टॉवर आपको जरूरत के हिसाब से हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगा. जैसे- प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज आदि. हालांकि आपको वेबकैम, मॉनिटर, कीबोर्ड माउस आदि अलग से लेना पड़ा सकता है. आप टावर डेस्कटॉप को HDMI केबल के जरिए अपने टीवी से भी जोड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं.
Lenevo Idea Centre 3 सीरीज कीमतों की शुरूआत लगभग 17,500 से होती है. इसमें आपक एएमडी एथलॉन सिल्वर 3050यू सीपीयू ले सकते हैं. वहीं 25,990 रुपये के साथ आपको इंटेल सॉल्यूशन भी मिल जाएगा. हालांकि इस बात का ध्यान रहें की बेस मॉडल फ्री डॉस के साथ शिप होती है औऱ इसके लिए अलग से विडोंज 10 का लाइसेंस खरीदना पड़ सकता है.
वहीं अगर आपका बजट थोड़ा बढ़ाकर 31,000 हर दे तो आपको विडोंज 10 होम प्रीइंस्टाल CPU के साथ मिलेगा. जो कि AMD Ryzen 3 3250यू के साथ अधिक रैम और अधिक एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा.
ठीक इसी तरह HP में टॉवर सॉल्यूशन प्रदान करता है, जैसे कि स्लिम डेस्कटॉप श्रृंखला जिनकी कीमत समान होती है. हालांकि लेनोवे के मुकाबले एचपी में आपको विंडोज 10 उनके एंट्री लेवल मॉडल पर ही मिल जाता है. एचपी के एंट्री लेवल डेस्कटॉप की कीमत लगभग 18,000 से शुरू हो जाती है. इसके साथ अलग-अलग वैराइटी के कंफ्रीगेशन उपलब्ध है, ज्यादातर डेस्कटॉप में छात्रों के लिए 2019 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम के साथ आती है.
ऑल इन वन AiO
डेक्सटॉप के जगह को कम करने और तकनीक के विकास से अब पूरे सीपीयू को स्क्रीन के पीछे ही फिट कर दिया जाता है इससे आपके पास सीपीयू रखने का जगह बच जाता है. इसमें स्क्रीन के साथ ही वेबकैम, स्पीकर, और विडोज 10 डला होता है. इसे चलाने के लिए बस आप प्लग इन करें और इसका आनंद उठाए. AiO का निर्माण HP, Lenevo, Asus, Dell जैसी बड़ी कंपनियां करती है. इसके दाम की बात करें तो इसकी शुरूआत कीमत 25,000 रुपये से भारतीय बाजार में शुरू होती है.
यह भी पढ़ें:
Car Tips: इन 5 तरीकों से आप घर पर ही कर सकते हैं अपने कार की Interior डिटेलिंग
कार ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, इस साल के आखिर में हॉर्नबिल SUV लॉन्च कर सकती है टाटा मोटर्स