How to delete chatgpt Account? ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में चैट जीपीटी को लॉन्च कर सनसनी मचा दी थी. इस चैटबॉट ने महज एक हफ्ते में 1 मिलियन का ट्रैफिक हासिल कर बड़े-बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जनवरी के आते-आते इस चैटबॉट ने 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर रिकॉर्ड बनाया. इस वक्त पूरी दुनिया में चैट जीपीटी छाया हुआ है. चैट जीपीटी के बाजर में आने के बाद कई अन्य चैटबॉट भी लॉन्च हुए और कई टेक कंपनियों ने भी अपने चैटबॉट पर काम शुरू किया. टेक जॉइंट गूगल भी अपना AI टूल बार्ड लॉन्च कर चुका है.
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अब चैट जीपीटी का इस्तेमाल नहीं करता है या लम्बे समय से अपने इसे एक्सेस नहीं किया हुआ है तो आज हम आपको ये बताएंगे कि आप किस तरह अपना डेटा और अकाउंट चैट जीपीटी से डिलीट कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका डेटा सर्वर पर स्टोर नहीं रहेगा और प्राइवेसी भी बनी रहेगी.
इस तरह करें डिलीट
- सबसे पहले चैट जीपीटी अकाउंट को लॉगिन करें और बॉटम लेफ्ट में दिख रही अपनी ई-मेल आईडी पर क्लिक करें
- फिर सेटिंग में जाकर चैट हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए 'जनरल' ऑप्शन में आ रहे क्लियर चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब डेटा कंट्रोल के ऑप्शन को चुने और डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें. ध्यान दें, आप आकउंट को तभी डिलीट कर पाएंगे जब आपने इसे पिछले 10 मिनट में अकाउंट लॉगिन किया हो. अगर आप 10 मिनट के बाद अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपको फिर इसे लॉगिन करना होगा.
चैट जीपीटी ने लॉन्च किया ऐप
ओपन एआई ने US में IOS यूजर्स के लिए चैट जीपीटी ऐप को लॉन्च किया है. जल्द कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ऐप को लॉन्च करेगी. ऐप की मदद से यूजर्स एक क्लिक में इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकते हैं. पिछले महीने ओपन एआई ने चैट जीपीटी में चैट हिस्ट्री को ऑफ करने का ऑप्शन दिया था. इसे ऑन करने पर चैटबॉट चैट लिस्ट को सेव नहीं करेगा और यूजर की प्राइवेसी बनी रहेगी. साथ ही अनसेव की हुई चैट्स अपने आप 30 दिन के बाद सर्वर से डिलीट हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: BGMI की प्ले स्टोर पर वापसी! सिर्फ इस तरीके से हो सकेगा डाउनलोड, एप स्टोर को लेकर क्या अपडेट?