How to stay safe on Public WIFI: इंटरनेट के बिना आज लोगों का जीना बड़ा मुश्किल हो गया है. हर किसी के पास आज एक स्मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट पैक डला हुआ है. कई बार जब  मोबाइल फोन का इंटरनेट स्लो काम कर रहा होता है या नेटवर्क में कोई समस्या होती है तो लोग वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में तो पब्लिक वाईफाई की सुविधा भी मौजूद है. पब्लिक वाई-फाई जरूरत के वक्त यूज करना हमारी काफी मदद कर सकता है. लेकिन कई बार ये रिस्की भी हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनका आपको पब्लिक वाई-फाई यूज करने के दौरान ध्यान रखना चाहिए. 

इन बातों को ध्यान इसलिए रखना चाहिए क्योंकि पब्लिक वाई-फाई के जरिए हैकर्स आपके डाटा या मोबाइल फोन तक आसानी से पहुंच सकते हैं. पब्लिक वाईफाई एक ओपन नेटवर्क है जो हर किसी के लिए एक्सेसिबल है.


ऑटोमेटिक कनेक्शन को करें बंद


ऑटोमेटिक वाई-फाई नेटवर्क के ऑप्शन को ऑन करने से फायदा ये होता है कि जब भी आप किसी ऐसे एरिया में होते हैं जहां पब्लिक वाई-फाई मौजूद होता है तो आप फौरन उस वाई-फाई से कनेक्ट हो जाते हैं और अच्छी इंटरनेट स्पीड का आनंद ले पाते हैं. लेकिन दूसरी तरफ इसका नकारात्मक प्रभाव ये है कि हैकर्स आपकी सेंसेटिव इनफॉरमेशन आसानी से हासिल कर सकते हैं क्योंकि आप पब्लिक वाई-फाई से कनेक्टेड हैं.


केवल ट्रस्टेड नेटवर्क से करें कनेक्ट


पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा ट्रस्टेड नेटवर्क को ही यूज करें क्योंकि कई बार हैकर्स अपने हॉटस्पॉट का नाम फ्री-वाईफाई से सेव कर लेते हैं और फिर वे लोगों की जानकारी इसके जरिए चुराते हैं.


बैंकिंग साइट्स को न करें ओपन


जब भी आप पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करें तो कभी भी बैंकिंग वेबसाइट या अन्य किसी वेबसाइट पर पर्सनल इनफॉरमेशन आदि न डालें और न ही लॉगिन करने का प्रयास करें. ऐसा इसलिए क्योंकि ओपन वाई-फाई पर हैकर्स आसानी से आपके डेटा को देख सकते हैं.


शेयरिंग को कर दें बंद


अमूमन लोग दफ्तरों में वाई-फाई के जरिए फाइल्स और फोल्डर शेयर करते हैं. इससे प्रोडक्टिव काम करने में मदद मिलती है. लेकिन अगर यही काम आप पब्लिक वाई-फाई पर करते हैं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वाई-फाई से शेयर की गई फाइल और फोल्डर कोई भी व्यक्ति देख सकता है जो उस वाई-फाई से कनेक्टेड है.


यह भी पढ़ें: शख्स ने ChatGPT से लिखवाया ऐसा ट्वीट जिसे एलन मस्क से रिस्पॉन्स मिले, और फिर ये हुआ!