कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है. डिजिटल ट्रांसेक्शन में हम Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स में यूपीआई का यूज करते हैं. UPI कैसे काम करता है और इसका यूज कैसे किया जा सकता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कि यूपीआई कैसे काम करता है.


क्या होता UPI?
Unified Payments Interface डिजिटल पेमेंट का आसान तरीका है, जो कि मोबाइल ऐप्स के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है. ये डिजिटल पेमेंट का आसान और सुरक्षि तरीका है. आप इससे आसानी और सेफली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पैसा भेज सकते हैं. UPI से आप अपने सभी तरह के बिल, ऑनलान शॉपिंग, फंड ट्रांसफर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.


कैसे करता है काम?
UPI सिस्टम Immediate Payment Service पर काम करता है. यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है. स्मार्टफोन में आप अपना UPI PIN नंबर जनरेट करते हैं तो यह आपका एक तरह से अकाउंट नंबर ही होता है. इसके जरिए आप बिलों का पेमेंट के अलावा अन्य ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.


ऐसे करें UPI का यूज
बतादें कि हर बैंक का अलग UPI ऐप होता है. अपने स्मार्टफोन के प्ले-स्टोर में जाकर अपने बैंक का यूपीआई ऐप ढूंढकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. उसे Install करने के बाद उसमें साइन-इन करना होगा. फिर वहां आपको अपने बैंक की डिटेल डालकर UPI अकाउंट बना सकते हैं.


ये भी पढ़ें


WhatsApp कॉल भी हो सकती है रिकॉर्ड, जानिए क्या है ट्रिक

भूल गए हैं फोन का पासवर्ड, तो जानिए पता लगाने के दो तरीके