(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम DM हुआ मर्ज, जानिए- अब चैट का एक्पीरियंस कैसे हो जाएगा सुहाना और मज़ेदार
फेसबुक ने मैसेंजर को फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के डायरेक्टर मैसेज सर्विस के साथ मर्ज किया है. इसके बाद यूजर्स इंस्टाग्राम से मैसेंजर के लोगों को मैसेज भेज सकते हैं और दूसरी तरफ से भी ऐसा ही किया जा सकता है.
फेसबुक अक्सर अपने फीचर्स और पॉलीसी में अपडेट करता रहता है. हाल ही में फेसबुक ने मैसेंजर को फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के डायरेक्टर मैसेज सर्विस के साथ मर्ज किया है. इसके बाद यूजर्स इंस्टाग्राम से मैसेंजर के लोगों को मैसेज भेज सकते हैं और दूसरी तरफ से भी ऐसा ही किया जा सकता है. फेसबुक ने इन सब अपडेट का ऐलान ब्लॉग पोस्ट के जरिए किया था. यानी अब फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम का डायरेक्स मैसेज ( DM) एक हो गया है. ऐसे में इन ऐप्स से चैट कैसे आसानी से की जा सकती है,यह हम आपको बताने जा रहे हैं.
कैसे करें इस्तेमाल
इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को मैसेंजर के साथ कनेक्ट करने के विकल्प को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. इस विकल्प को चुनने के बाद यूजर्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम पर भी अपने संदेश या मैसेज भेज सकते हैं. वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के जरिए मैसेंजर पर कोई भी मैसेज भेज सकते हैं.
ऑप्शन को किया जा सकता है इग्नोर
ऐप खोलने के बाद यूजर्स को यह सुविधा नजर आएगी. हालांकि यूजर्स अगर अपने मैसेंजर और इंस्टाग्राम डीएम को अलग रखना चाह रहे हैं तो वे इस ऑप्शन को पूरी तरह इग्नोर भी कर सकते हैं. वहीं अगर कोई यूजर इस अपडेट को सेलेक्ट करता है तो फिर इसके बाद उसका इंस्टाग्राम मैसेंजिग एक्सपीरियंस भी मैसेंजर जैसा ही अनुभव होगा. यानी अपडेट के साथ इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेज फॉरवर्डिंग और चैट कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां तक चैट कस्टमाइजेशन की बात है तो यूजर्स अपनी चैट के कलर को चेंज भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं वे अपनी चैट को कोई भी निकनेम दे सकते हैं. फेसबुक ने इन फीचर्स को पहले इंस्टाग्राम पर उपलब्ध कराया है. जल्द ही मैसेंजर पर भी ये फीचर्स नजर आएंगे.
ये नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं
इन फीचर्स के अलावा भी कुछ और नए फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें सेल्फी स्टीकर्स, वॉच टूगेदक (दोस्तों के साथ ट्रेंडिंग वीडियोज देख सकते हैं) और वैनिश मोड (निश्चित समय के 7 मैसेज खुद होंगें गायब) शामिल हैं.
दोनों ऐप के यूजर्स को हुई सहूलियत
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और फेसबुक मैसेंजर के मर्ज होने के बाद अब एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों से संपर्क साधा जा सकता है. ऐसा होने से दोनों ऐप के यूजर्स को काफी आसानी रहेगी. लेकिन इंस्टाग्राम से इंस्टाग्राम पर की गई कॉल और मैसेज केवल इंस्टाग्राम ऐप में ही मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 36,470 नए केस, अबतक 119502 लोगों की मौत Health Tips : वजन घटाने के लिए कौन सा नमक बेहतर है ? सफेद नमक या पिंक नमक, जानिए यहां