Whatsapp Tips & Tricks: आज ऑफिस से लेकर निजी कामों के लिए हम व्हॉट्सएप(Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं. भारत में व्हॉट्सएप यूजर्स (Whatsapp Users) की संख्या 48 करोड़ से अधिक है. ऐसे में यह मैसेजिंग ऐप हैकर्स और स्कैमर्स के निशाने पर भी रहता है और आए दिन इस प्लैटफॉर्म पर हैकिंग की खबरें आती रहती हैं. हालांकि, व्हॉट्सएप में एंड टू एंड एंक्रिप्शन मिलता है, जिसका मतलब है कि प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखा गया है. इसके बावजूद भी अगर आपको शक है कि कोई आपकी व्हॉट्सएप चैट पढ़ रहा है तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे इसका पता लगा सकते हैं.
किसी की व्हॉट्सएप चैट पढ़ने के लिए ना तो उसके फोन को हैक करने की जरूरत है और ना ही कोई सीक्रेट ट्रिक यूज करनी होती. दरअसल, इसका सबसे आसान तरीका व्हॉट्सएप का ही एक फीचर है.
व्हॉट्सएप वेब कैसे काम करता है
व्हॉट्सएप वेब(Whatsapp Web) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इससे आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर व्हॉट्सएप लॉगइन कर सकते हैं. ऐप में ऐसा डिवाइस सपोर्ट है, जिससे चार डिवाइसेस पर एक साथ लॉगइन किया जा सकता है. इसी फीचर की वजह से कोई भी आपके चैट पढ़ सकता है. व्हॉट्सएप वेब पर लॉगइन के लिए लैपटॉप पर WhatsApp web सर्च करना होता है. इसके बाद अपने व्हॉट्सएप पर जाकर क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ता है, जिसके बाद वेब का एक्सेस मिल जाता है.
ऐसे जानें कि कोई पढ़ तो नहीं रहा आपकी चैट
अब ये जानने के लिए कि अपकी चैट कोई और तो नहीं पढ़ रहा. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले ऐप में जाएं और टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद 'लिंक्ड डिवाइस' का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना है. इस तरह आपको सभी डिवाइसेस की जानकारी मिल जाएगी जिन पर आपका अकाउंट ओपन है. ऐसे में अगर कोई ऐसा डिवाइस है, जो आपका नहीं है, तो आप उसे यहीं से रिमूव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Realme: कंपनी ने Q5 Carnival Edition को बाजार में उतारा, मिलता है 50 मेगापिक्सल कैमरा
Vivo: विराट कोहली के हाथ में दिखा Vivo V25 Pro, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस