(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
6G Race: साउथ कोरिया में 2028 तक लॉन्च हो जाएगा 6G, लेकिन भारत में कब मिलेगा यह नेटवर्क
साउथ कोरिया 2028 तक 6G नेटवर्क को लॉन्च कर देगा. जानिए भारत में कब तक आपको 6G नेटवर्क मिल पाएगा.
भारत में इस साल तक मिलेगा 6G नेटवर्क
अन्य देशों की तरह ही भारत भी 6G टेक्नोलॉजी में सबसे आगे रहना चाहता है. प्रधानमंत्री मोदी ये बात कह चुके है कि एक टास्क फाॅर्स 6G के लिए गठित है जो इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस दशक के अंत तक देश में 6G नेटवर्क लॉन्च हो जाएगा. वहीं, टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी ये बात कह चुके हैं कि भारत 6G नेटवर्क के मामलें में सबसे आगे होगा. यानि कुल मिलाकर इस दशक के अंत से पहले देश को 6G नेटवर्क मिल सकता है.
1G नेटवर्क इस साल हुआ था लॉन्च
1G की शुरुआत 1980 में हुई थी. तब 1G नेटवर्क के माध्यम से लोग केवल वॉइस कॉल ही कर पाते थे. फिर 1990 में सेकंड जनरेशन नेटवर्क 2G की शुरुआत हुई. इसी तरह 2000 में 3G आया. 3G नेटवर्क के आने से ही पहली बार लोगों ने डेटा का इस्तेमाल किया. धीरे-धीरे फिर 4G नेटवर्क आया जिसमें लोगों को अच्छी इंटरनेट स्पीड मिली और अब 5G का विस्तार हो रहा है. टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क में लोगों को अच्छी इंटरनेट स्पीड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. फिलहाल जियो की 5G सर्विस देश के 200 से ज्यादा शहरों में लाइव हो चुकी है. वहीं, एयरटेल भी 50 से ज्यादा शहर कवर कर चुका है. बता दें, रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क 4G पर डिपेंडेंट नहीं है और कंपनी ने ऐसे Standalone 5G (SA 5G) का नाम दिया है.
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड में भी कर सकते हैं आईफोन जैसी एडिटिंग, ये हैं वो सीक्रेट ऐप्स