फोटो और बैटरी सेव करने के एक्स्ट्रा फीचर्स, क्या आप जानते हैं इनके बारे में...
स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है लेकिन अगर आप अपने फोन के कुछ और सीक्रेट फीचर्स को जान लेगें तो कहेंगे कि ये फीचर्स पहले क्यों नहीं यूज किये. इन सीक्रेट फीचर्स से आप फोन में प्राइवेसी रख सकते हैं, बैटरी ज्यादा देर चला सकते हैं और फोटोज़ को ऑटो सेव कर सकते हैं.
आजकल हर वक्त हमारे हाथ में स्मार्टफोन रहता है. कॉल, वाट्सएप, मैसेज और यूट्यूब देखने के अलावा हम और भी बहुत सारे एप फोन में देखते रहते हैं. लेकिन कई बार हम फोन में जितने फीचर होते हैं उनका पूरा इस्तेमाल नहीं करते. दरअसल स्मार्टफोन में कई ऐसे सीक्रेट फीचर होते हैं जिन पर हमारी नज़र ही नहीं जाती या उनका इस्तेमाल नहीं करते. आज हम आपको बतायें एंड्रोयड फोन के कुछ ऐसे ही खास फीचर्स जिनसे आपकी सहूलियत और बढ़ेगी और फोन इस्तेमाल करने में जो छोटी-मोटी टेंशन होती है उससे भी फ्री रहेंगे
1-बैटरी को कैसे बचायें
स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी जल्दी डिस्चार्ज होती है . दरअसल एप्लिकेशन और ज्यादा यूज करने की वजह से फोन बैटरी जल्दी डाउन होने लगती है. ऐसे में बैटरी को लंबा चलाने के लिये सबसे पहले फोन की ब्राइटनेस कम कर लें. इससे बैटरी ज्यादा देर चलती है. दूसरा सेटिंग्स में जाकर बैटरी के ऑप्शन पर जाकर बैटरी सेवर को इनेबल कर लें.
2- फोन में रखें प्राइवेसी
कई बार हमारे फ्रेंड या कोई फैमिली मेंमर फोन यूज करने के लिये मांग लेता है और आप नहीं चाहते कि चैट, वीडियो या दूसरी एप्स को कोई देखे. ऐसे में प्राइवेसी रखने के लिये एक गेस्ट मोड होता है. इसको ऑन करने के बाद नया यूजर आपके फोन के चैट, मैसेज या वीडियो नहीं देख पायेगा. दूसरे प्राइवेसी फीचर के लिये फोन की सेटिंग्स में जाएं और सिक्योरिटी एंड लोकेशन के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पिनिंग को ऑन करें. इसके बाद आप किसी भी ऐप को पिन कर सकते हैं. ऐसे में जिसके हाथ में आपका फोन होगा वह सिर्फ उसी ऐप को स्क्रीन पर देख सकेगा जिसे आपने पिन किया है
3- अनलॉक के ज्यादा ऑप्शन
स्मार्टफोन में फिंगर या थंब फिंगरप्रिंट से फोन अनलॉक करने का ऑप्शन आता है. लेकिन इस फीचर को आप चाहें तो और भी आसान बना सकते हैं. कई बार स्मार्टफोन में एक फिंगर से ज्यादा फिंगरप्रिंट सेव करने का ऑप्शन आता है. आप अपनी या अपने किसी फैमिली मेंबर की फिंगरप्रिंट सेव कर सकते हैं. ताकि आप किसी भी फिंगर से फोन अनलॉक कर पाये या आपकी अनुपस्थिति में कोई फैमिली मेंबर फोन अनलॉक कर दे. इसके लिए सेटिंग्स में सिक्योरिटी एंड लोकेशन में जाकर फिंगरप्रिंट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ऐड फिंगरप्रिंट का ऑप्शन में जाकर फिंगर प्रिंट ऐड कर लें
4- फोटो करें ऑटो सेव
आजकल सब लोग फोन से ही फोटो क्लिक करते हैं ऐसे में कभी फोन खराब हो जाये या खो जाये फोन में सेव फोटोज़ की टेंशन रहती है. आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में ऑटो बैकअप ऑन करके फोटो सेव कर सकते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग्स में सिस्टम में जाकर बैकअप को ऑन करें और अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करके बैकअप नाउ पर क्लिक करें.
5- नोटिफिकेशन से छुट्टी
कई बार आप कुछ वीडियो पर क्लिक कर देते हैं या नोटिफिकेशन रिसीव करने के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं. लेकिन फिर हर वक्त फोन की स्क्रीन पर दिखने वाले नोटिफिकेशन से इरिटेट होने लगते हैं. नोटिफिकेशन से छुटकारा पाने के लिये स्क्रीन पर दिख रहे उस नोटिफिकेशन को प्रेस करें. ऐसा करने पर ब्लॉक और म्यूट ऑप्शन दिखाई देंगे. आप चाहें तो नोटिफिकेशन म्यूट कर सकते हैं इससे आपके फोन में वो म्यूट रहेंगे या फिर ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करने पर वो आना बंद हो जायेंगे.
ये भी पढ़ेंNokia 5.3 के दाम में हुई इतने रुपये की कटौती, कीमत के मामले में इस फोन से है टक्कर जल्द लॉन्च होगी Samsung Galaxy S21 सीरीज, प्री-बुकिंग पर फ्री मिल रहे ये गिफ्ट