फोन को करना है फॉर्मेट? लेकिन बैकअप को लेकर हैं परेशान, जानें क्या है इसका हल
हम फोन को फॉर्मेट करने से पहले फोन के डेटा बैकअप को लेकर परेशान होते हैं. हम आपको बताएंगे फोन को फॉर्मेट करने से पहले मैसेज या दूसरे डेटा का बैकअप कैसे ले सकते हैं.
![फोन को करना है फॉर्मेट? लेकिन बैकअप को लेकर हैं परेशान, जानें क्या है इसका हल Know the tips for data backup before formatting the phone फोन को करना है फॉर्मेट? लेकिन बैकअप को लेकर हैं परेशान, जानें क्या है इसका हल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15222853/Apple-iPhone.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अक्सर हमें अपने फोन को रीसेट या फिर फॉर्मेट करने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन इस बीच हमारे सामने कॉन्टैक्ट और एसएमएस के बैकअप की चिंता लगी रहती है. फोन को रीसेट करने से पहले हम उसके फोटो, वीडियो के बैकअप का इंतजाम कर लेते हैं मगर एसएमएस का बैकअप लेना इतना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताएंगे कि मैसेज का बैकअप कैसे लें.
हम थर्ड पार्टी ऐप की मदद से अपने मैसेज और कॉन्टैक्ट का बैकअप ले सकते हैं. फोन में बैकअप का कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर लें, जो आपके मैसेज के साथ-साथ कई तरह के डेटा का बैकअप लेने में मददगार साबित हो. इसके अलावा कॉन्टैक्ट को सिंक्रोनाइज करके भी बैकअप लिया जा सकता है.
इन स्टेप की मदद से काम बनाएं आसान
बैकअप लेने के लिए सबसे पहले यूजर को कोई थर्ड पार्टी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. अब ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करेंगे तो इसमें कॉन्टैक्ट, मैसेज या दूसरे डेटा बैकअप कैटेगरी नजर आएंगी. अब आपको जिसका बैकअप चाहिए उसे सलेक्ट कर लें. अब बैकअप की फाइल आपके फोन में सेव हो जाएगी. इसे मेल या किसी दूसरी जगह सेव कर लें. इतना करने के बाद आप फोन को बेझिझक फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. बाद में उसी ऐप को इन्स्टॉल करके मैसेज फिर से री-इन्स्टॉल कर लें.
ये भी पढ़ें
अब कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा करने पर अलर्ट करेगा Google Maps करोड़ों यूजर्स के मोबाइल नंबर खतरे में, Whatsapp में सामने आया बग!![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)