Smartwatch Features: आज के दौर में हर उम्र के लोगों में स्मार्टवॉच को लेकर क्रेज देखा जा सकता है. चाहें युवा हों या बुजुर्ग हर कोई स्मार्टवॉच पहने हुए नजर आ रहे हैं. बाजार में इस वक्त तमाम ऐसी स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपनी हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं. अगर आप इन दिनों स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए. ये बातें आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी.


होने चाहिए एडवांस फीचर्स  
आज के जमाने में स्मार्ट वॉच कई शानदार फीचर्स के साथ आ रही हैं. इनके जरिए आप हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और अपनी डेली एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं. इसके अलावा रात के समय यह आपकी स्लीपिंग साइकिल को भी मॉनिटर करने में मदद करती हैं. इसलिए स्मार्टवॉच खरीदने से पहले फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी ले लें.


कॉल्स, मैसेज और म्यूजिक करे कंट्रोल 
अच्छी स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती हैं और आप उनके जरिए अपनी कॉल्स और मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप उससे म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. अगर आपका बजट अच्छा है तो फिर आप शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदें.


वाटरप्रूफ हो तो बेहतर
कई बार स्मार्टवॉच पहने होते हैं और वे स्विमिंग पूल में छलांग लगा देते हैं. ऐसे में स्मार्टवॉच खराब होने का डर रहता है. इसलिए वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच खरीदनी चाहिए. इससे आप बेफिक्र होकर कोई भी काम कर सकते हैं. गर्मियों में पसीना आने से भी ऐसी स्मार्टवॉच पर कोई असर नहीं पड़ता. 


अत्यधिक स्मार्टवॉच ना पहनें 
कई लोग दिन-रात स्मार्टवॉच पहने रहते हैं, जो आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है. स्मार्टवॉच से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन सिरदर्द का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा बार-बार स्मार्टवॉच को नहीं देखना चाहिए. इससे आप अपने काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे.


यह भी पढ़ेंः WhatsApp चैट को बना सकते हैं 'सीक्रेट', जानिए शानदार ट्रिक्स