आजकल स्मार्टफोन हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. इसके बिना हमारे कई काम रुक जाते हैं. स्मार्टफोन के जरिए अब हम अपने सारे बिल्स चुकाने लगे हैं. एडवांस टेक्नोलॉज से लैस स्मार्टफोन्स में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. ये काफी यूजफुल होते हैं मगर हम इन्हें नजर अंदाज कर देते हैं. आज हम आपका ध्यान कुछ ऐसे फीचर्स की तरफ दिलाना चाहते हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.
Call Logs को ऐसे करें कंट्रोल
अक्सर हमारी फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्त हमारे फोन से किसी सीक्रेट नंबर पर कॉल लगा देते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन से कोई कॉल नहीं लगा पाए तो हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं. कॉल लॉग्स को ब्लॉक करने के लिए *#31# डायल करना होगा. इसके बाद आपके फोन से कोई कॉल नहीं जाएगा. वहीं इस सर्विस को डिसेबल करना चाहते हैं #31# डायल करके इसे डिसेबल कर सकते हैं.
अनचाहे नोटिफिकेशंस से ऐसे पाएं छुटकारा
हमारे फोन्स में कई बार नोटिफिकेशंस आते रहते हैं जो कई बार हमें इरिटेड कर देते हैं. अगर आप ऐसे नोटिफिकेशंस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको एक सिंपल प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा. नोटिफिकेशंस को स्टॉप करने के लिए सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशंस में जाना होगा. इसके बाद आप जिस ऐप की नोटिफिकेशंस बंद करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर सकते हैं.
कमाल का है Test Mode
हमारे स्मार्टफोन में मौजूद Test Mode कमाल का है. इसके जरिए हम अपने फोन की तमाम चीजों जैसे डिस्प्ले, स्पीकर्स, सेंसर्स आदि ये सब ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इसके बारे में पता लगा सकते हैं. एक सीक्रेट कोड की मदद से टेस्ट मोड को ओपन किया जाता है. इसके लिए आपको फोन में *#0*# डायल करना होगा. ये कोड डालते ही आपकी स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शंस नजर आएंगे. अब आपको जिसके बारे में भी पता लगाना है आप उस पर क्लिक करके लगा सकते हैं. ये उस वक्त बहुत काम आता है जब आप कोई सेकेंड हैंड फोन खरीदते हैं.
ये भी पढ़ें
स्मार्टफोन की बैटरी से हैं परेशान, तो अभी ऑफ कर दें ये सेटिंग्स
WhatsApp यूजर्स हैकर्स से रहें सावधान! व्हाट्सऐप के जरिए हो रहा है स्कैम