एक्सप्लोरर
Advertisement
Headphones & Earphones TIPS: इयरफोन या हेडफोन खरीदने से पहले जान लें ये बातें, फायदे में रहेंगे
Headphones & Earphones TIPS: बाजार में तरह-तरह के इयरफोन, हेडफोन या इयरबड्स उपलब्ध हैं. ऐसे में लोगों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन का चुनाव करना मुश्किल है.
Headphones & Earphones TIPS: इयरफोन, हेडफोन और इयरबड्स की मांग भारत में बढ़ती जा रही है. बाजार में तरह-तरह इयरफोन, हेडफोन और इयरबड्स उपलब्ध हैं. ऐसे में लोगों के लिए सबसे बेहतर विक्लप का चुनाव करना मुश्किल हो गया है. अक्सर लोग यह भी तय नहीं कर पाते कि उनके लिए इयरफोन सही रहेगा या इयरबड्स. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर आप इयरफोन, हेडफोन या इयरबड्स खरीदने की सोच सकते हैं.
इयरफोन और हेडफोन
- दो तरह के इयरफोन या हेडफोन भारतीय बाजार में उलब्ध हैं - वॉयर्ड और ब्लूटूथ.
- ब्लूटूथ वाले हेडफोन या इयरफोन को चार्ज करना जरूरी होता है. ये थोड़े भारी होते हैं क्योंकि इनमें इन- बिल्ट बैटरी होती है.
- आपको यदि रोजना कई घंटे हेडफोन का इस्तेमाल करना है तो आप वायर वाले हेडफोन को खरीदें.
ओवर इयर हेडफोन
- ओवर इयर हेडफोन्स पूरे कानों को ढंकते हैं.
- इनका साइज बड़ा होता है जिनकी वजह से इनमें बड़े ड्राइवर्स भी आसानी से लगाए जा सकते हैं, जिससे तेज साउंड और बेहतर बास मिलता है.
- इन्हें लगाने के बाद बाहर का शोर बहुत कम सुनाई देता है क्योंकि ये आपके पूरे कान को ढक लेते हैं.
- ओवर ईयर हेडफोन से कानों पर दबाव भी पड़ता है.
इयरबड्स
- इयरबड्स हेडफोन्स का ही छोटा रूप है.
- इसमें ईयरफोन और हेडफोन दोनों का फील मिलता है.
- इयरफोन के मुकाबले ईयरबड थोड़ा महंगा होता है.
जैक टाइप
- अधिकांश हेडफोन और ईयरफोन में 3.5mm जैक दिया जाता है.
- कुछ हेडफोन USB टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.
- USB-Type-C वाले हेडफोन को चार्जिंग के वक्त इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए एक ही पोर्ट मिलता है.
- अलग-अलग चार्जिंग और कनेक्टिविटी वाले हेडफोन लेना बेहतर ऑप्शन है.
- वायरलैस स्पीकर या ईयरफोन से भी इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और कैमरे से लैस है फोन, जानें कीमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion