इस वजह से भी होते हैं मोबाइल फोन हैंग, ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा
मोबाइल फोन हैंग होने की दिक्कत को दूर किया जा सकता है. बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और आप इस समस्या का हल निकाल सकते हैं.
नई दिल्ली: मोबाइल फोन में हैंग होने की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. किसी भी जरूरी काम के दौरान जब मोबाइल फोन हैंग होने लगता है तो उस वक्त परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में हमें ये जानना होगा कि ये हैंग क्यों हो रहा है और इस समस्या से कैसे छुटकारा पाया जाए. चलिए जानते हैं फोन क्यों होते हैं हैंग.
Unused App हो सकते हैं वजह
स्मार्टफोन के हैंग होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि हम अपने फोन में ऐसे कई ऐप्स रखते हैं जिनका हम बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं. ये अनयूज्ड ऐप ना सिर्फ हमारे फोन में स्पेस बढ़ाते हैं बल्कि समय-समय पर इन्हें अपडेट करने में डेटा भी यूज होता है.
ऐसे करें डिलीट
फोन में से अनयूज्ड ऐप्स को डिलीट करने से पहले ये जानना जरूरी होगा कि ऐसे कौन से ऐप्स हैं जिन्हें हम सबसे कम इस्तेमाल करते हैं. इन्हें पता लगाकर इन्हें डिलीट किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
अनयूज्ड ऐप का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
अब इसके लेफ्ट में मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद My apps & games ऑप्शन पर जाएं. इसे ओपन करने पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे.
अब तीन ऑप्शन Updates, Installed, Library में से इंस्टॉल्ड के ऑप्शन पर टैप करेंगे.
इतना करने पर ऐप्स की लिस्ट खुलेगी. इसमें लास्ट यूज को सलेक्ट करें.
इस लिस्ट में जो ऐप सबसे नीचे होंगे उनका इस्तेमाल आप सबसे कम करते हैं.
अब इन ऐप्स में जो ऐप्स आपके काम की नहीं हैं उन्हें आप डिलीट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy M01s भारत में जल्द होगा लॉन्च, Realme के इस फोन को मिलेगी चुनौती Paytm यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो हो सकता है अकाउंट साफ